The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • china woman gets pregnant 3 times in 4 years to avoid jail sentence

जेल से बचने के लिए बार-बार प्रेग्नेंट हुई महिला ठग, जब तक पता चला सजा ही खत्म हो गई

महिला को साल 2020 में धोखाधड़ी के मामले में पांच साल की जेल की सजा हुई थी. जिसके बाद से वह जेल जाने से बचने के लिए तीन बार प्रेग्नेंट हुई और बच्चों को जन्म दिया.

Advertisement
china woman gets pregnant 3 times in 4 years to avoid jail sentence
प्रेग्नेंसी के चलते पांच साल की सजा से बचती रही महिला. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
20 अगस्त 2025 (Updated: 20 अगस्त 2025, 11:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जेल का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों की घिग्घी बंध जाती है. कोई बीमार बनकर अस्पताल की शरण लेता है, कोई पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो जाता है. लेकिन चीन की एक महिला ने बचने के लिए कमाल कर दिया. उसने बार-बार प्रेग्नेंट होकर खुद को जेल जाने से बचने का बेमिसाल जुगाड़ निकाल लिया. एक नहीं बल्कि चार साल में तीन बार गर्भवती होकर ये महिला जेल से बाहर आई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मामला साउथ चाइना के शांक्सी प्रांत का है. महिला को साल 2020 में धोखाधड़ी के आरोप में पांच साल की जेल की सजा हुई थी. आरोप है कि इसके बाद से वह जेल जाने से बचने के लिए तीन बार प्रेग्नेंट हुई और बच्चों को जन्म दिया. रिपोर्ट के मुताबिक चीन के कानून के तहत गर्भवती महिलाओं को जेल से बाहर रहकर सजा काटने की अनुमति है. इस दौरान केवल उसे जांच रिपोर्ट जमा करनी होती है. इसी का फायदा उठाते हुए महिला बार-बार गर्भवती होती रही और लगभग चार साल तक जेल से बची रही.

रिपोर्ट के मुताबिक तीन साल बाद अधिकारियों को महिला पर शक हुआ, जब उसने तीसरे बच्चे को जन्म दिया. पुलिस की जांच में पता चला कि महिला बच्चों के साथ रहती नहीं है. बच्चों का रजिस्ट्रेशन उसकी भाभी के नाम पर हुआ है. यानी बच्चा कानूनी तौर पर महिला की भाभी का है. रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका अपने पति से तलाक हो चुका है. उसके दो बच्चे उसके पति के साथ रहते हैं, वहीं तीसरे बच्चे को उसने अपनी भाभी को दे दिया है.

इसके बाद अधिकारियों ने महिला को हिरासत में ले लिया. रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी वकील ने बताया कि महिला ने जेल से बचने के लिए बार-बार प्रेग्नेंट होने का बहाना बनाया. इसलिए उन्होंने उसे वापस जेल भेजने का सुझाव दिया था. हालांकि पुलिस का कहना है कि अब उसकी सजा का केवल एक साल बचा है, इसलिए महिला को जेल भेजने के बजाय हिरासत केंद्र में रखा गया है.

वीडियो: प्रेग्नेंसी में होने वाली डायबिटीज़ के बारे में कितना जानते हैं आप?

Advertisement