दुनिया की सबसे छोटी कुतिया, नोट रखो तो ढंक जाती है
इसका नाम है पर्ल. और इसके पास है गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड.
.webp?width=210)
स्कूल में लंबाई-चौड़ाई नापने के लिए हमें स्टेशनरी बॉक्स में एक स्केल रखने को कहा जाता था. हमारे जमाने में तो नटराज वाली स्केल आती थी. छोटी वाली. 15 सेंटीमीटर लंबी होती थी. अगर आपने भी कभी इस्तेमाल की है, या किसी बच्चे के पास देखी है, तो आपको 15 सेंटीमीटर लंबाई का अंदाजा होगा. ये अंदाजा इसलिए लगवा रहे हैं ताकि आप 9.14 सेंटीमीटर का अनुमान लगा पाएं. दुनिया की सबसे छोटी कुतिया (world's smallest Chihuahua dog ) की ऊंचाई इतनी ही है. यानी, स्कूल में इस्तेमाल की जाने वाली स्केल से भी कम. कुत्ता-कुतिया सुनकर अगर आपको कुछ ऑड लग रहा है, तो ऑड मत फ़ील करिए, ये पढ़िये.
इस 9.14 सेंटीमीटर ऊंची कुतिया का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में शामिल हुआ है. ये दुनिया की सबसे छोटी कुतिय बन गई है. नाम है पर्ल. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक पर्ल की लंबाई 12.7 सेंटीमीटर है. और उसका वजन 553 ग्राम है. पर्ल इतनी छोटी है कि उसपर एक नोट (डॉलर वाला) रखो तो वो छिप जाती है.
इससे पहले पर्ल की मौसी के नाम था रिकॉर्डचिवावा (Chihuahua) प्रजाति की पर्ल 1 सितंबर, 2020 को पैदा हुई थी. उसकी मालिकन (या कह लीजिए डॉग पैरेंट) अमेरिका की रहने वाली वेनेसा सेमलर हैं. वो पर्ल को अलग-अलग शोज़ में लेकर जाती रहती हैं. हाल ही में पर्ल एक इटैलियन शो में शरीक हुई थी. संयोग देखिए, आज जो रिकॉर्ड पर्ल के पास है, वो पर्ल से पहले उसी की मौसी के पास था. नाम था - मिरेकल मिली (Miracle Milly). लेकिन साल 2020 में मिली का देहांत हो गया. अब ये रिकॉर्ड पर्ल ने अपने नाम कर ‘फैमिली लेगेसी’ को आगे बढ़ाया है.
कैसे नापी जाती है ऊंचाई?वर्ल्ड रिकॉर्ड को वेरीफाई करने के लिए पर्ल की ऊंचाई ओरलैंडो के एक अस्पताल में तीन बार नापी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्ल की ऊंचाई उसके पैर के बेस से उसके कंधों तक नापी गई. जिसके बाद ये साफ हो गया कि पर्ल दुनिया का सबसे छोटा डॉग है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट के मुताबिक पर्ल दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला से लगभग सात गुना छोटी है. दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे हैं. ज्योति की ऊंचाई 72.1 सेंटीमीटर है.
चिवावा ब्रीड की खासियतचिवावा नस्ल का नाम मेक्सिको के चिवावा राज्य के आया है. माने ये मेक्सिकन कुत्तों की नस्ल है. दुनिया में सबसे छोटे कुत्ते इसी नस्ल से आते हैं, जिनकी आमतौर पर ऊंचाई 6 से 9 इंच के बीच होती है. माने 15 से 23 सेंटीमीटर के बीच. हालांकि, कुछ कुत्ते 30 से 38 सेंटीमीटर तक के भी हो सकते हैं. इनका वजन 2.7 किलोग्राम तक हो सकता है. ये 12 से 18 साल तक जी सकते हैं.
इनकी खासियत ये होती है कि ये बड़े चौकन्ने रहते हैं. अगर आप इस ब्रीड के डॉग को पालना चाहते हैं तो आप इन्हें इग्नोर नहीं कर सकते. इन्हें अटेंशन चाहिए होता है. और अब तो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम शामिल हो गया है. अटेंशन पूरी दुनिया से मिल रही है.
वीडियो: मास्टरक्लास: 1 अप्रैल से दर्जनों कारें बंद, कौन सी हुई मंहगी