चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के CM बने, पवन कल्याण डिप्टी CM, BJP को क्या मिला?
Chandrababu Naidu Oath ceremony: आंध्र प्रदेश को चंद्रबाबू नायडू के रूप में नए मुख्यमंत्री मिल गए हैं. उन्होंने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चंद्रबाबू नायडू के साथ ही पवन कल्याण और नारा लोकेश ने भी शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी, अमित शाह और रजनीकांत सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं.

तेलगु देशम पार्टी (TDP) सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार, 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर चौथी बार शपथ ली (Chandrababu Naidu takes oath as Andhra Chief Minister). उनके बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने शपथ ली. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल अब्दुल नजीर ने विजयवाड़ा के केसरपल्ली IT पार्क में CM और मंत्रियों को शपथ दिलाई.
नई सरकार में CM और डिप्टी CM समेत 25 सदस्य होंगे. TDP के 20, पवन कल्याण समेत जनसेना के 3 और भाजपा के एक मंत्री शामिल होंगे. एक पद खाली रखा गया है. नायडू कैबिनेट के शपथ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत NDA के मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. एक्टर रजनीकांत और चिरंजीवी भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे.
किसने-किसने ली शपथ?बुधवार, 12 जून को TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू के अलावा जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी CM पद की शपथ ली. उन्होंने शपथ लेने के बाद नायडू के पैर भी छुए. तीसरे नंबर पर नायडू के बेटे नारा लोकेश ने मंत्री पद की शपथ ली. नायडू की कैबिनेट में TDP के प्रदेश अध्यक्ष के. अत्चन्नायडू को भी शामिल किया गया है. TDP के मंत्रियों में 17 नए चेहरे हैं. बाकी 3 नेता पहले भी मंत्री रह चुके हैं.
जनसेना पार्टी की तरफ से पवन कल्याण के अलावा उनकी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष नादेंडला मनोहर और कंडुला दुर्गेश ने मंत्री पद की शपथ ली है. सत्य कुमार यादव एकमात्र भाजपा विधायक हैं जो मंत्री बने हैं. मंत्रिमंडल में तीन महिलाएं हैं. TDP के वरिष्ठ नेता एन मोहम्मद फारूक नायडू कैबिनेट में इकलौते मुस्लिम चेहरा हैं.

आंध्र प्रदेश में 4 जून को लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव का भी रिजल्ट आया था. विधानसभा में NDA ने 175 में से 164 सीटें जीती हैं. इसमें नायडू की TDP को 135, पवन कल्याण की जनसेना को 21 और भाजपा को 8 सीटें मिली हैं. जगन मोहन रेड्डी की YSRCP को केवल 11 सीटों मिलीं. कांग्रेस राज्य में अपना खाता भी नहीं खोल सकी.
ये भी पढ़ें:- आंध्र प्रदेश के इस शहर के लोगों को अचानक लाखों-करोड़ों का मुनाफा कैसे होने लगा?
राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से NDA ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की है. इनमें TDP ने 16, भाजपा ने 3 और जनसेना पार्टी ने 2 सीटें जीती हैं. YSRCP को 4 सीटें मिली हैं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ये मांग मानेंगे पीएम मोदी? नायडू ने मांगी बड़ी चीज, नीतीश के नेता UCC, Agniveer पर क्या बोले?