मशहूर शेफ गॉर्डन रामसे को बेसल सेल कार्सिनोमा नाम का स्किन कैंसर हुआ है. हाल हीमें उनकी सर्जरी भी हुई है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि बेसल सेलकार्सिनोमा के बारे में सबकुछ. ये भी जानिए कि स्किन कैंसर कितने तरह का होता है.स्किन कैंसर क्यों हो जाता है. इससे बचा कैसे जाए और इसका इलाज क्या है. इससे इतर,दो बातें और पता करिए. पहली, पेनकिलर्स-एंटीबायोटिक्स साथ में क्यों नहीं लेनाचाहिए? दूसरी, कोल्ड ड्रिंक जितने ही नुकसानदेह कैसे हैं पैक्ड जूस? वीडियो देखें.