मिचेल स्टार्क ने अगले साल के अंत में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के व्यस्त टेस्टकार्यक्रम और 2027 के वनडे विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आधिकारिक तौर परटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी है. 35 वर्षीय इस तेज गेंदबाजने 2012 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और ऑस्ट्रेलिया के लिए65 मैच खेले. स्टार्क 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में हुए टी20 विश्व कप जीतनेवाली टीम का अहम हिस्सा थे. क्या बताया उन्होंने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.