The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Chandigarh University video le...

चंडीगढ़ MMS कांड: आरोपी छात्रा का वकील बोला- एक और वीडियो बनाया था, रिमांड में भेजी गई

कोर्ट ने आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को भी सात दिन की रिमांड पर भेजा है. आरोपी छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो भी पुलिस को मिला है.

Advertisement
mohali-university-mms-case
विरोध प्रदर्शन करतीं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छत्राएं | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
19 सितंबर 2022 (Updated: 19 सितंबर 2022, 09:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चंडीगढ़ की प्राइवेट यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के MMS कांड मामले में मोहाली कोर्ट द्वारा तीन आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस ने कोर्ट में आरोपियों की 10 दिन की रिमांड की मांग की थी. लेकिन, कोर्ट केवल एक हफ्ते की रिमांड के लिए ही तैयार हुआ.

आजतक से जुड़े मनजीत सहगल की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार, 19 सितंबर को मोहाली पुलिस ने MMS कांड की मुख्य आरोपी एमबीए की छात्रा, उसके बॉयफ्रेंड सनी मेहता और उसके दोस्त रंकज वर्मा को मोहाली कोर्ट में पेश किया. आरोपियों को अदालत में पेश करते समय पुलिस ने जज को आरोपियों के मोबाइल फोन दिखाए. इसके बाद इन मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया.

वकील के खुलासे ने चौंका दिया

इसी दौरान आरोपियों की तरफ से अदालत में पेश हुए मोहाली के वकील संदीप शर्मा ने अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी छात्रा ने एक दूसरी लड़की का  MMS भी बनाया था, लेकिन उसमें लड़की की पहचान उजागर नहीं हो रही है. बता दें कि अबतक मोहाली पुलिस इस बात से इनकार करती रही है. आरोपियों के वकील के इस खुलासे पर भी फिलहाल पुलिस ने कोई टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, उसने छात्राओं को भरोसा दिलाया है कि अगर आरोपियों के मोबाइल फोन से कोई वीडियो डिलीट किया गया होगा तो उसे रिट्रीव किया जाएगा.

आरोपी छात्रा का भी आपत्तिजनक वीडियो मिला

रिपोर्ट के मुताबिक, MMS कांड की मुख्य आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड सनी मेहता शिमला के रोड क्षेत्र में एक बेकरी चलाता है, जबकि उसका दोस्त रंकज वर्मा शिमला की एक ट्रेवल एजेंसी में काम करता है. तीनों आपस में दोस्त हैं. लेकिन आरोपी छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो रंकज वर्मा के मोबाइल से बरामद होने के बाद पुलिस भी हैरान है. ऐसा इसलिए क्योंकि आरोपी छात्रा ने अपने वीडियो सिर्फ बॉयफ्रेंड सनी मेहता के साथ साझा किए थे.

पुलिस किन सवालों का जवाब चाहती है?

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों को मिली 7 दिन की रिमांड के दौरान ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि मामले की मुख्य आरोपी छात्रा ने आखिर कितने वीडियो बनाए. और फिर उन्हें किस-किस के साथ साझा किया. क्या उसने सचमुच हॉस्टल में रह रही दूसरी छात्राओं के वीडियो भी बनाए थे, इसका खुलासा तीनों आरोपियों से जब्त किए गए मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा.

FIR में क्या लिखा है?

रिपोर्ट के अनुसार, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल की प्रबंधक रितु रनोट ने शनिवार, 17 सितंबर की शाम को दर्ज कराई गयी FIR में बताया था कि दोपहर 3 बजे छात्राओं ने उनसे आरोपी छात्रा की शिकायत की. FIR के मुताबिक वार्डन राजविंदर कौर को 6 छात्राओं ने बताया कि आरोपी छात्रा वॉशरूम में वीडियो बना रही थी. राजविंदर कौर ने सारी जानकारी हॉस्टल प्रबंधक को फोन पर दी, तो उन्होंने छात्राओं को प्रबंधक के ऑफिस में आने को कहा.

आरोपी छात्रा को भी प्रबंधक के ऑफिस में बुलाया गया. प्रबंधक ने जब छात्रा का मोबाइल फोन चेक किया तो पाया कि उसमें से बहुत सारे वीडियो और फोटो डिलीट किए गए थे. जिस वक्त आरोपी छात्रा का मोबाइल फोन प्रबंधक के पास था, फोन पर लगातार छात्रा के बॉयफ्रेंड के कॉल और मैसेज आ रहे थे.

FIR में साफ-साफ लिखा है कि जब हॉस्टल प्रबंधक ने छात्रा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने स्वीकार कर लिया कि सभी वीडियो उसी ने बनाए थे. हॉस्टल प्रबंधक ने पुलिस से आरोपी छात्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 354C और IT एक्ट की धारा 66E के तहत केस दर्ज किया. पंजाब पुलिस ने इस मामले की जांच SIT को सौंपी है.

वीडियो देखें : कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने के दौरान की पीएम मोदी की फोटो क्यों वायरल हो रही है ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement