The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • CBI rejects Punjab Police claim of seeking red corner notice against Goldy Brar 10 days before Sidhu Moose wala murder

गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस पर झूठ बोल रही पंजाब पुलिस? CBI ने बताया पूरा सच!

पंजाब पुलिस ने कहा था कि उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से महज 10 दिन पहले ही गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव CBI को भेजा था

Advertisement
goldy-brar-sidhu-moose-wala
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में अब पंजाब पुलिस और CBI आमने-सामने आ गए हैं | पहला फोटो: आजतक | दूसरा: सिद्धू मूसेवाला/फेसबुक
pic
अभय शर्मा
9 जून 2022 (Updated: 9 जून 2022, 11:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) की हत्या के मामले में अब पंजाब पुलिस (Punjab Police) और CBI आमने-सामने आ गए हैं. सीबीआई ने पंजाब पुलिस के उस दावे को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि मूसेवाला की हत्या से महज 10 दिन पहले ही केंद्रीय जांच एजेंसी को गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव भेजा गया था. सीबीआई का कहना है कि पंजाब पुलिस इस मामले पर पूरा सच नहीं बोल रही है. उसके मुताबिक उसे पंजाब पुलिस की ओर से गोल्डी बराड़ को रेड कॉर्नर नोटिस भेजने का प्रस्ताव मूसेवाला की हत्या से पहले नहीं मिला था.

CBI को कब मिला था पंजाब पुलिस का प्रस्ताव?

इस मामले पर सीबीआई ने गुरुवार, 9 जून को एक विस्तृत बयान जारी किया.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अपने बयान में सीबीआई ने कहा,

“सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी करने का प्रस्ताव 30 मई को दोपहर 12:25 बजे पंजाब पुलिस के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन से मिला था. हमें ये प्रस्ताव एक ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुआ था. इस ईमेल में दिनांक 19 मई का एक पत्र भी अटैच किया गया था. इसके अलावा 30 मई को ही इस प्रस्ताव की एक हार्ड कॉपी भी पंजाब पुलिस की ओर से सीबीआई की अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग यूनिट (IPCU) को मिली थी. यानी सीबीआई को पंजाब पुलिस से गोल्डी बराड़ के खिलाफ नोटिस जारी करने का प्रस्ताव 30 मई 2022 को प्राप्त हुआ था. जबकि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को हुई थी.'

पंजाब पुलिस ने क्या दावा किया था?

आजतक से जुड़े तनसीम हैदर से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने दावा किया था कि उसने 19 मई को सीबीआई को एक प्रस्ताव भेजा था. इसमें मांग की गई थी कि कनाडा में मौजूद गैंगस्टर गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाए. पंजाब पुलिस के इस दावे के बाद कहा जाने लगा कि अगर पंजाब पुलिस के कहने पर सीबीआई 19 मई को ही गोल्डी बराड़ के खिलाफ नोटिस जारी कर देती, तो हो सकता है कि वह सिद्धू मूसेवाला पर हमला नहीं करवा पाता. और सिद्धू मूसेवाला की जान बच जाती.

कौन है गोल्डी बराड़?

गोल्डी बराड़ को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मुख्य आरोपी माना जा रहा है. उसने खुद मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. गोल्डी साल 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा चला गया था. वो पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है. वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक सक्रिय सदस्य है. पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज कर रखी हैं.

वीडियो देखें : मूसेवाला का मर्डर किसने किया, लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड़ ने यह बताया!

Advertisement