The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • cbi in court k kavitha threate...

'AAP को 25 करोड़ नहीं दिए तो भुगतना पड़ेगा...' के. कविता पर CBI का कोर्ट में आरोप

CBI ने कोर्ट में कहा कि कविता ने कथित तौर पर अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर शरत चंद्र रेड्डी को दिल्ली में पांच रिटेल जोन के बदले में AAP को 25 करोड़ रुपये देने को कहा था.

Advertisement
cbi in court k kavitha threatened sc reddy to pay rs 25 crore to aap in delhi
कोर्ट ने के. कविता को 15 अप्रैल तक के लिए CBI की हिरासत में भेज दिया है.(तस्वीर-आजतक)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
13 अप्रैल 2024 (Updated: 13 अप्रैल 2024, 08:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली शराब घोटाला मामले में 12 अप्रैल को BRS नेता के. कविता को CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. इस दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कोर्ट के सामने कई अहम दावे किए. CBI ने कोर्ट में कहा कि कविता ने कथित तौर पर अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर शरत चंद्र रेड्डी को कहा था दिल्ली में पांच रीटेल जोन के बदले में आम आदमी पार्टी (AAP) को 25 करोड़ रुपये देने होंगे.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक CBI ने कविता की हिरासत की मांग करते हुए अदालत में उन पर कई आरोप लगाए, जिसके बाद अदालत ने उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया. CBI ने कविता पर आरोप लगाया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को कथित रिश्वत के लिए पैसे नहीं देने पर शरत रेड्डी के व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी.

शरत रेड्डी दिल्ली में कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी थे. इस मामले में सरकारी गवाह बन गए थे. जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही है. CBI ने अभी तक उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है.

कविता ने रेड्डी को दिया था मदद का आश्वासन

CBI ने कविता से हिरासत की मांग करते हुए, विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की कोर्ट को कहा कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता के ‘आग्रह और आश्वासन’ पर ही रेड्डी दिल्ली में शराब के कारोबार में शामिल हुए थे. कविता ने कथित तौर पर रेड्डी को आश्वासन दिया था कि वे दिल्ली सरकार के संपर्क है और दिल्ली में शराब के कारोबार में उनकी मदद करेगी.

'कविता ने लिए थे 14 करोड़ रुपए'

CBI के मुताबिक शरत रेड्डी की ओर से के. कविता को 14 करोड़ रुपए दो बार में बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से दिए गए. जुलाई, 2021 में 7 करोड़ रुपये और नवंबर 2021 के मध्य में 7 करोड़ रुपये दिए गए. एजेंसी ने आरोप लगाया कि नवंबर और दिसंबर, 2021 में कविता ने शरत रेड्डी को उन्हें दिल्ली में आवंटित पांच रिटेल जोन के लिए हर जोन के 5 करोड़ रुपये के हिसाब से 25 करोड़ रुपये देने के लिए कहा था. जब रेड्डी ने पैसे देने में आनाकानी की तो के. कविता ने तेलंगाना और दिल्ली में उनके शराब व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें- क्या अरविंद केजरीवाल को उनकी पत्नी से मिलने नहीं दिया जा रहा? संजय सिंह के तिहाड़ जेल पर आरोप

वीडियो: दिल्ली के शराब नीति घोटाले की जांच में बड़ा दावा, मौजूदा मुख्यमंत्री की बेटी का नाम सामने आने से बवाल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement