The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • aap mp sanjay singh allegation...

क्या अरविंद केजरीवाल को उनकी पत्नी से मिलने नहीं दिया जा रहा? संजय सिंह के तिहाड़ जेल पर आरोप

AAP MP Sanjay Singh ने Tihad Jail प्रशासन पर अमानवीय व्यवहार के आरोप लगाए हैंं. इस दौरान उन्होंने Arvind Kejriwal से Sunita Kejriwal, Bhagwant Mann की होने वाली मुलाकात को लेकर बात की.

Advertisement
Arvind Kejriwal
शराब घोटाले के आरोप में जेल में हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री. (फोटो: आजतक)
pic
आर्यन मिश्रा
13 अप्रैल 2024 (Updated: 13 अप्रैल 2024, 04:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने तिहाड़ जेल प्रशासन (Tihad Jail) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि सुनीता केजरीवाल को अरविंद केजरीवाल से सही से मिलने नहीं दिया गया.  साथ ही आरोप है कि जेल में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ये बात कही. 

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल के बीच हुई मुलाकात को लेकर बताया,

' मैं पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं. खूंखार अपराधियों की भी मुलाकात बैरेक में होती हैं. बड़े से बड़े खूंखार अपराधियों की भी मुलाकात बैरेक में  ही होती हैं. यहां दिल्ली के तीन बार के मुख्यमंत्री की उनकी पत्नी से मुलाकात जंग्ले (जेल खिड़की) से होती है.'

आजतक से जुड़े अमित भारद्वाज की रिपोर्ट के मुताबिक संजय सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के बीच होने वाली मुलाकात को लेकर भी सवाल उठाया है. उनका आरोप है कि जेल प्रशासन ने आखिरी वक्त में ये मुलाकात रद्द कर दी. जेल प्रशासन ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया.

उन्होंने कहा,

‘हमें बताया गया कि पंजाब के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री विंडो बॉक्स के जरिए मिलेंगे. आप दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री का अपमान कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. ये भारतीय कानून का मजाक बनाया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ मेरी बैठक भी रद्द कर दी गई है.’

ये भी पढ़ें: संजय सिंह जेल से बाहर आते ही अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के लिए क्या बोले?

भगवंत मान के साथ मुलाकात

आजतक से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार 12 अप्रैल को तिहाड़ जेल में केजरीवाल और मान की मुलाकात को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में पंजाब पुलिस के ADG एके पांडे ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों के साथ बैठक की. तीन घंटे चली इस मीटिंग में मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल और जेल मैनुअल के हिसाब से सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई. रिपोर्ट के मुताबिक 15 अप्रैल को दोनों की मुलाकात की बात कही जा रही है.  इसे लेकर इनफार्मेशन ब्यूरो (IB) और दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी यूनिट ने तिहाड़ जेल में सिक्योरिटी का रिव्यू किया.

ये खबर लिखे जाने तक इस मुद्दे पर तिहाड़ जेल प्रसाशन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वीडियो: नेता नगरी: कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वाले वादे पर BJP और मोदी से कहां बड़ी चूक हो गई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement