The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Case registered against Arif for keeping Saras in his home

सारस का इलाज किया, खिलाया-पिलाया, दोस्ती की, अब आरिफ पर ही केस हो गया

वन विभाग के नोटिस में क्या लिखा है?

Advertisement
Saras
आरिफ और सारस. (फाइल फोटो)
pic
सौरभ
26 मार्च 2023 (Updated: 26 मार्च 2023, 01:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ दिन पहले की बात है. आरिफ और सारस की दोस्ती के किस्से हर तरफ छाए हुए थे. बाइक पर आरिफ और साथ में उड़ता सारस. खबरें छपीं, इंटरव्यू हुए टीवी से लेकर यूट्यूब तक आरिफ और सारस की दोस्ती की दास्तानें सुनाई गईं. लेकिन आरिफ को सारस से इसी दोस्ती की कीमत अब चुकानी पड़ रही है. आरिफ के खिलाफ वन विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है.

यूपी के गौरीगंज रेंज के वन विभाग अधिकारी ने आरिफ के नाम नोटिस जारी किया है. केस दर्ज करने की जानकारी देते हुए वन विभाग ने आरिफ से 2 अप्रैल तक अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. नोटिस में बताया गया है कि आरिफ ने वन्यजीवन संरक्षण अधिनियम, 1972 का उल्लंघन किया है, और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, सारस यूपी का राजकीय पक्षी है. बताया जाता है कि किसी भी संरक्षित पक्षी या जानवर को रखना ग़ैरक़ानूनी है. उसे खिलाना पिलाना भी ग़ैरक़ानूनी है.

सारस अब कहां है?

25 मार्च को ये खबर आई थी कि सारस को कानपुर के चिड़ियाघर में ले जाया गया है. सारस का नया ठिकाना अब यही रहेगा. अखिलेश यादव ने भी सारस को कानपुर के चिड़ियाघर ले जाने पर ट्वीट किया था.

आरिफ को सारस कैसे मिला था?

अमेठी की गौरीगंज तहसील के जोधपुर मंडखा गांव के रहने वाले आरिफ को करीब साल भर पहले खेत में सारस मिला था. सारस के पैर में चोट लगी थी. सारस को आरिफ अपने घर ले आए थे. उन्होंने घर पर ही सारस का इलाज किया. इलाज के दौरान आरिफ ने सारस को घर का बना खाना जैसे- दाल-चावल, सब्जी रोटी खिलाई. इस तरह दोनों के बीच दोस्ती हो गई.

आरिफ ने बताया कि चोट ठीक होने के बाद उन्होंने सारस को आजाद कर दिया. मगर सारस को आरिफ का साथ भा गया था. आरिफ के मुताबिक दिन में सारस उड़कर जंगल और खेतों में चला जाता था, लेकिन शाम होने पर वो वापस उनके घर आ जाता था.

लेकिन कहानी में मोड़ तब आया जब 21 मार्च को वन विभाग के अधिकारियों ने आरिफ से सारस को ले लिया. फिर वो उसे समसपुर पक्षी विहार ले गए. आरिफ के मुताबिक वन-विभाग वालों का कहना था कि वो सारस की अच्छी देखभाल नहीं कर पाएंगे, इसलिए उसे अपने साथ ले जा रहे हैं.

इसके बाद खबर आई की सारस गायब हो गया है. इसके बाद सारस समसपुर पक्षी विहार से कुछ दूर बिसईया गांव में मिला और उसे वापस पक्षी विहार लाया गया. ताज़ा खबर यही है कि सारस कानपुर के चिड़ियाघर में है और आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

 

 

Advertisement