राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के चौथे दिन, यह अभियान बिहार के मुंगेर ज़िलेके हमज़ापुर पहुंचा, जहा एक बड़ी रैली हुई. मंच पर उनके साथ राजद नेता तेजस्वीयादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद थे.इस ग्राउंडरिपोर्ट में, लल्लनटॉप की टीम ने जाना कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने रैली मेंक्या कहा? चुनाव आयोग पर लगे वोटों में हेराफेरी के आरोप कितने गंभीर हैं? क्या2025 का बिहार विधानसभा चुनाव सिर्फ़ वोटों की धोखाधड़ी के इर्द-गिर्द घूमेगा, याकोई और अहम मुद्दे भी हैं? और लोकतंत्र और चुनावों की स्थिति के बारे में जनता क्यासोचती है?लल्लनटॉप की टीम ज़मीनी स्तर पर लोगों से सीधे बात कर रही थी ताकि उनकीसच्ची आवाज़ और ईमानदार राय जान सके. बिहार के बदलते राजनीतिक मिज़ाज को समझने केलिए पूरी ग्राउंड रिपोर्ट देखें.