The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • canada nsa jody thomas met aji...

अजीत डोभाल से मिलने दो महीने में दो बार भारत आईं कनाडा की NSA! क्या पता चला?

अगस्त में कनाडा की NSA जोडी थॉमस ने अजीत डोभाल के साथ एक मीटिंग की थी, जिसमें कई शीर्ष इंटेलिजेंस अधिकारी भी शामिल थे.

Advertisement
canada nsa jody thomas met ajit doval twice over the last month trudeau pm modi g20 report
बाएं- NSA अजीत डोभाल, दाएं- कनाडा की NSA जोडी थॉमस (फोटो- इंडिया टुडे/रॉयटर्स)
pic
ज्योति जोशी
23 सितंबर 2023 (Updated: 23 सितंबर 2023, 04:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Nijjar Murder) और भारत-कनाडा विवाद से जुड़ी एक नई खबर आई है. पता चला है कि कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जोडी थॉमस ने पिछले महीने दो बार भारत का दौरा किया था. दावा है कि दोनों ही बार उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) से मुलाकात की थी और खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाया था. 

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े शुभाजीत रॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार पहले अगस्त में भारत आई थीं. तब उन्होंने अजीत डोभाल के साथ एक मीटिंग की थी, जिसमें कई शीर्ष इंटेलिजेंस अधिकारी भी शामिल थे.

इसके बाद जोडी थॉमस सितंबर में G20 के दौरान भी PM ट्रूडो के साथ भारत आई थीं. तब भी थॉमस ने अजीत डोभाल के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी. माना जा रहा है कि थॉमस ने बैठक के दौरान निज्जर की हत्या और भारत सरकार के कथित लिंक का मुद्दा उठाते हुए सहयोग की मांग की थी. जानकारी है कि PM मोदी से मुलाकात के दौरान ट्रूडो ने भी संभावित लिंक का मुद्दा उठाया था जिसे खारिज कर दिया गया.

इस बीच खबर आई कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और दूसरे नेताओं ने भी G20 सम्मेलन के दौरान PM मोदी से निज्जर वाले मामले पर बात की थी. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेलिजेंस साझा करने के लिए बनाए गए 'फाइव आइज' समूह के कई सदस्यों ने इस मुद्दे पर बात की थी. 'फाइव आइज' समूह में कनाडा के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके शामिल हैं.

एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने वॉइट हाउस में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दिया,  

“जैसे ही हमने कनाडा के प्रधानमंत्री के आरोपों के बारे में सुना, हमने सार्वजनिक रूप से इस मुद्दे पर चिंता जताई. जो कुछ हुआ उसकी सच्चाई जानने के लिए हम कानूनी प्रक्रिया का समर्थन करते हैं. इस तरह के काम के लिए किसी भी देश को विशेष छूट नहीं मिल सकती. हम इसके खिलाफ खड़े हैं.”

बता दें, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को दो हथियारबंद लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के ‘सरे’ में एक गुरुद्वारे के बाहर हुई. निज्जर खालिस्तान टास्क फोर्स (KTF) का प्रमुख था. उसे भारत ने नामित आतंकवादी घोषित किया था. साथ ही उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम भी था. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि कनाडा में मारे गए खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ हो सकता है.

वीडियो: 'सबूत दिखाओ' ट्रूडो पर कनाडा के ही विपक्षी नेता ने खड़े किए सवाल, आतंकी निज्जर पर घिरे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement