The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • NSA Ajit Doval met Chinese counterpart Wang Yi and says LAC situation eroded trust

'भारत का विश्वास खत्म... ', NSA अजीत डोभाल ने चीन को क्या सुनाया?

NSA डोभाल ने ये भी बताया कि अब कैसे दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होंगे

Advertisement
Ajit doval, wang yi, LAC
चीन के वांग यी और भारतीय NSA अजीत डोभाल | फाइल फोटो: आजतक
pic
रविराज भारद्वाज
26 जुलाई 2023 (Updated: 26 जुलाई 2023, 04:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में चीन के डिप्लोमैट वांग यी से मुलाकात की. वांग यी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति में विदेश मामलों के निदेशक हैं. मुलाकात के दौरान डोभाल ने साफ शब्दो में कहा कि भारत-चीन सीमा (LAC) पर गतिरोध ने चीन को लेकर भारत के विश्वास को खत्म कर दिया है. NSA के मुताबिक सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमा पर शांति बनाए रखने की जरूरत है.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक डोभाल ने कहा कि 2020 के बाद से LAC के पश्चिमी सेक्टर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस वजह से दोनों देशों के बीच सामरिक विश्वास और राजनीतिक संबंध कमजोर हो गए हैं. डोभाल ने तनाव की स्थिति को पूरी तरह से खत्म करने और शांति बहाल करने के लिए लगातार प्रयास करने पर जोर दिया. उनके मुताबिक ऐसा करके ही द्विपक्षीय संबंधों में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकता है.

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि भारत-चीन के बीच अच्छे द्विपक्षीय संबंध न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि दुनियाभर के लिए भी महत्वपूर्ण हैं.

चीन ने क्या जवाब दिया?

वहीं चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक, वांग यी ने कहा कि चीन कभी भी अतिक्रमण की नीति पर नहीं चलेगा. उन्होंने आगे कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार है.  इसके साथ ही वांग ने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों देशों को आम सहमति और सहयोग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. साथ द्विपक्षीय संबंधों को जल्द से जल्द मजबूत और स्थिर करना चाहिए.

NSA डोभाल से मुलाकात से कुछ दिन पहले ही वांग यी की विदेश मंत्री एस जयशंकर से जकार्ता में मुलाकात हुई थी. 14 जुलाई को हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच सीमा पर तनाव को लेकर चर्चा हुई थी.

बताते चलें कि साल 2020 में गलवान घाटी पर हुई हिंसा के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे. इस दौरान भारत लगातार ये कहता आया है कि जब तक LAC पर शांति स्थापित नहीं हो जाती, तब तक द्विपक्षीय रिश्ते सामान्य नहीं होंगे. अब देखना होगा कि NSA डोभाल और वांग यी की मुलाकात का क्या नतीजा निकलता है.
 

वीडियो: पूरे फ्रॉड की कहानी सुन समझ जाएंगे कि इससे बचने के लिए आपको क्या नहीं करना है

Advertisement