पैंट के पीछे वाली जेब में आप भी मोटा सा वॉलेट रखते हैं? खूब चिल्लर, ना जानेकौन-कौन सी पर्चियां, विजिटिंग कार्ड, एटीएम कार्ड और ना जाने क्या-क्या. कई बार तोकुर्सी में मोटे वॉलेट के साथ ठीक तरह बैठा भी नहीं जाता. लेकिन आपको यह पता है किपीछे वाली जेब में मोटा सा वॉलेट रखने से गंभीर बीमारी हो सकती है. पैरालाइज्ड तकहो सकते हैं. ये बात हम डराने के लिए नहीं बल्कि अलर्ट करने के लिए बता रहे हैं.जेब में वॉलेट रखने के नुकसान क्या-क्या हैं. देखिए वीडियो.