The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Calcutta high court Ram Navami...

बंगाल में लोकसभा चुनाव संकट में? हाई कोर्ट ने नहीं होने देने की चेतावनी क्यों दी?

हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को मुर्शिदाबाद हिंसा पर रिपोर्ट जमा करने को कहा है.

Advertisement
Ram Navami violence bengal
हाई कोर्ट ने ममता सरकार को लगाई फटकार (फोटो- पीटीआई)
pic
साकेत आनंद
23 अप्रैल 2024 (Updated: 23 अप्रैल 2024, 07:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कलकत्ता हाई कोर्ट ने रामनवमी के दिन हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने चेतावनी भी दी कि जिन जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा हुई, वहां वो लोकसभा चुनाव की अनुमति नहीं देगा. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को मुर्शिदाबाद हिंसा पर रिपोर्ट जमा करने को कहा है. साथ ही चुनाव आयोग से मांग की गई है कि बरहामपुर में चुनाव स्थगित की जाए.

पश्चिम बंगाल में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले 17 अप्रैल को रामनवमी पर मुर्शिदाबाद और पूर्वी मिदनापुर में हिंसा हुई थी. इसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट में NIA जांच की मांग करते हुए एक याचिका डाली गई थी. इसी पर सुनवाई करते हुए 23 अप्रैल को हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है.

चीफ जस्टिस टीएस शिवज्ञानम की अध्यक्षता वाली बेंच ने राज्य सरकार से कहा, 

"अगर लोग 8 घंटे भी कोई त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मना सकते हैं, तो हम चुनाव आयोग से सिफारिश करेंगे कि ऐसे क्षेत्रों में चुनाव ना कराए. यही एक तरीका है. अगर चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद अगर दो समुदाय के लोग इस तरह लड़ रहे हैं, तो इन्हें प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट देने का अधिकार नहीं है."

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में राजनैतिक हिंसा का पूरा सच ये है

इंडिया टुडे से जुड़ीं नलिनी की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने आगे कहा कि रामनवमी के दिन इसी तरह की यात्रा कोलकाता में भी निकाली गई थी, लेकिन कोई हिंसा नहीं हुई. बेंच ने कहा,

"कोलकाता में भी 23 जगहों पर ऐसी यात्रा निकाली गई, लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं हुई. अगर आचार संहिता लागू होने पर ऐसा हो रहा है तो राज्य की पुलिस क्या कर रही है? केंद्रीय बल क्या कर रहे हैं? दोनों मिलकर भी हिंसा को नहीं रोक सकते हैं."

बेंच ने राज्य सरकार से पूछा कि हिंसा से जुड़े मामलों में अब तक कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जवाब में राज्य सरकार के वकील ने बताया कि मामले की जांच CID को सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोनिल से एलोपैथी के दुष्प्रचार तक... रामदेव ने कब-कब क्या किया, जो लगातार फटकारे जा रहे हैं?

कोर्ट ने चुनाव स्थगित करने का कोई आदेश नहीं दिया. लेकिन इतना कहा कि वो चुनाव आयोग को प्रस्ताव देगा कि बहरामपुर में चुनाव स्थगित हो. ये सीट मुर्शिदाबाद जिले में पड़ती है. इसके अलावा कोर्ट ने हिंसा की घटनाओं पर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है. मामले में अगली सुनवाई अब 26 अप्रैल को होगी.

मुर्शिदाबाद में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा में कम से कम 20 लोग घायल हुए थे. पूर्वी मिदनापुर में भी हिंसा के कारण कई लोग घायल हुए थे. हिंसा के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा था. राज्य में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि ये ममता बनर्जी के भड़काने के कारण हुआ. वहीं, ममता बनर्जी ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा दिया था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement