The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • britain new pm rishi sunak fir...

PM की कुर्सी पर बैठकर ऋषि सुनक सबसे पहला काम क्या करेंगे? अपनी पहली स्पीच में बताया

अपने पहले भाषण में ऋषि सुनक ने क्या कहा?

Advertisement
rishi sunak new pm of united kingdom britain first speech
ऋषि सुनक, मीम तो ऐसे ही हमने बनाया है (फोटो-PTI)
pic
ज्योति जोशी
25 अक्तूबर 2022 (Updated: 25 अक्तूबर 2022, 11:23 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. ब्रिटेन के लोगों को संबोधित करते हुए अपने पहले भाषण में ऋषि सुनक ने ईमानदारी के साथ काम करने का वादा किया (Britain PM Rishi Sunak First Speech). इसके अलावा उन्होंने ब्रिटेन की आर्थिक हालत और कठिन परिस्थितियों पर भी बात की.

बंद कमरे में दो मिनट से भी कम समय तक चले उनके टीवी संबोधन में ऋषि ने ब्रिटेन की जनता से ईमानदारी के साथ सेवा करने का वादा किया. उन्होंने कहा,

“मैं जिस पार्टी से प्यार करता हूं, उसकी सेवा करना और अपने देश को कुछ वापस दे पाना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. यूनाइटेड किंगडम एक महान देश है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम एक गहन आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे हैं. ब्रिटेन में आर्थिक तंगी एक बड़ा संकट है. हमें अब स्थिरता और एकता की जरूरत है.”

उन्होंने आगे कहा, 

“अपनी पार्टी और अपने देश को एक साथ लाना ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. यही एक तरीका है जिसके जरिए हम सभी चुनौतियों का सामना करेंगे और अपने बच्चों के लिए एक बेहतर भविष्य तैयार करेंगे. मैं ईमानदारी के साथ दिन रात काम करूंगा और ब्रिटेन के लोगों की सेवा करूंगा.”

अपने संबोधन में ऋषि ने कठिन परिस्थितियों के दौरान देश का नेतृत्व करने के लिए पिछली प्रधान मंत्री लिज़ ट्रस को धन्यवाद भी किया.

बता दें ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो ब्रिटिश सरकार का सबसे बड़ा पद संभालेंगे. ऋषि सुनक ने टोरी लीडरशिप चुनाव में पेनी मोरडॉन्ट को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कब्जा किया है. यूके के सबसे अमीर सांसदों में से एक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक साल 2015 में पहली बार यूके की संसद में पहुंचे थे. 

ख़बरें बताती हैं कि ऋषि सुनक ब्रेग्जिट का समर्थन करने वाले नेताओं में से एक थे, जिस वजह से राजनीति में उनका कद तेजी से बढ़ता रहा. ऋषि सुनक ने पूर्व प्रधानमंत्री टेरिजा मे की कैबिनेट में जूनियर मिनिस्टर का पद भी संभाला है. इसके बाद साल 2019 में बोरिस सरकार में ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री का कार्यभार भी संभाल चुके हैं. ऋषि सुनक बोरिस सरकार में काफी लोकप्रिय मंत्री रहे.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार, 25 अक्टूबर की दोपहर को लिज़ ट्रस आखिरी कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने के बाद राजा के साथ बकिंघम पैलेस की यात्रा करेंगी और लोगों को संबोधित करेंगी. इसके बाद शाम करीब चार बजे ऋषि सुनक डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचेंगे और लोगों को संबोधित करते हुए लाइव भाषण देंगे. 

देखें वीडियो- ऋषि सुनक को हराने वाली लिज़ ट्रस ने 44 दिनों में इस्तीफा क्यों दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement