The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bournvita controversy Health i...

बच्चों को पिलाए जाने वाले Bournvita पर बवाल क्यों मचा? वीडियो में क्या दावा किया गया था?

बॉर्नविटा बनाने वाली कंपनी कैडबरी ने क्या कहा?

Advertisement
Bournvita controversy video
वीडियो (बाएं) में बॉर्नविटा के शुगर कन्टेंट पर सवाल उठाया गया था. दाईं तस्वीर सांकेतिक है और Unsplash.com से साभार है.
pic
सुरभि गुप्ता
19 अप्रैल 2023 (Updated: 19 अप्रैल 2023, 11:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दूध में मिलाकर पिए जाने वाले बॉर्नविटा (Bournvita) को लेकर हाल में एक विवाद शुरू हुआ है. विवाद की शुरुआत एक वीडियो से हुई, जिसे खुद को एक न्यूट्रिशनिस्ट बताने वाले शख्स ने बनाया था. नाम है, रेवंत हिमतसिंगका (Revant Himatsingka). रेवंत सोशल मीडिया पर हेल्थ और न्यूट्रिशन इन्फ्लूएंसर के तौर पर जाने जाते हैं. अपने एक मिनट के वीडियो में रेवंत ने बॉर्नविटा में शुगर की मात्रा पर सवाल उठाए थे. कहा था कि बॉर्नविटा में भारी मात्रा में शुगर है. दावा किया कि इसमें कैंसरकारी रंग मिलाए जाते हैं. रेवंत का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. चूंकि बॉर्नविटा बच्चों के लिए हेल्दी ड्रिंक बताकर बेचा जाता है, इसलिए रेवंत के दावे के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

इन्फ्लूएंसर ने वीडियो डिलीट किया

कैडबरी कंपनी बॉर्नविटा (Cadbury Bournvita) बनाती है. उसने रेवंत के खिलाफ लीगल नोटिस जारी कर दिया. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने बयान जारी कर कहा,

“ये दावे (रेवंत के दावे) 'अवैज्ञानिक' हैं और 'उन्होंने (रेवंत) तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और झूठे और नकारात्मक अनुमान लगाए हैं." 

कंपनी ने कहा कि उसे बीते 7 दशकों से ग्राहकों का प्यार मिल रहा है. कैडबरी ने दावा किया कि बॉर्नविटा में विटामिन A, C, D, आयरन, जिंक, कॉपर और सेलेनियम न्यूट्रिएंट्स हैं, ये इम्युनिटी बढ़ाते हैं. वहीं रोजमर्रा के इस्तेमाल के हिसाब से शुगर की मात्रा भी काफी कम है. उसके मुताबिक,

"बॉर्नविटा की एक सर्विंग में 7.5 ग्राम शुगर होती है, जो करीब डेढ़ चम्मच के बराबर है. यह बच्चों के लिए बताई गई शुगर की डेली लिमिट से कम है. कंपनी ने कहा है कि बॉर्नविटा उन्हीं इंग्रीडिएंट्स से तैयार किया गया है, जो इस्तेमाल के लिए अप्रूव्ड हैं."

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि बॉर्नविटा का फॉर्मूलेशन न्यूट्रिशनिस्ट और फूड साइंटिस्ट की एक टीम द्वारा बेहतर तरीके से "स्वाद और स्वास्थ्य" प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है. कंपनी ने ये भी कहा,

"हमारे सभी दावे वेरिफाइड और ट्रांसपेरेंट हैं. सभी इंग्रीडिएंट्स को रेगुलेटरी से अप्रूवल मिला है. ग्राहकों को न्यूट्रिशन के बारे में बताने के लिए पैक पर पोषण से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी का उल्लेख किया गया है."

रेवंत ने वीडियो डिलीट किया

कंपनी से नोटिस मिलने के बाद रेवंत ने वो वीडियो डिलीट कर दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बयान जारी करते हुए लिखा,

"13 अप्रैल, 2023 को भारत की सबसे बड़ी कानून कंपनियों में से एक से लीगल नोटिस मिलने के बाद मैंने सभी प्लेटफॉर्म से वीडियो को हटाने का फैसला लिया है. वीडियो बनाने के लिए मैं कैडबरी से माफी मांगता हूं. मेरा किसी ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने या किसी कंपनी को बदनाम करने का इरादा नहीं था और मुझे कानूनी मामले में पड़ने की दिलचस्पी नहीं है और न ही मेरे पास संसाधन हैं. मैं बहुराष्ट्रीय कंपनियों से अपील करता हूं कि वे इसे कानूनी रूप से आगे ना बढ़ाएं."

वीडियो डिलीट होने तक उसको 1.20 करोड़ व्यूज मिल चुके थे. हालांकि, वो अभी भी सोशल मीडिया पर कई दूसरे अकाउंट्स के जरिए मौजूद है. यानी मामला शांत नहीं हुआ है. कई लोगों ने कहा कि कंपनी ऐसा कर लोगों की आवाज़ दबा रही है.

वीडियो: सेहत: जंक फूड, चीनी का आपके मूड पर क्या असर पड़ता है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement