The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Boeing Aircraft 737-800 Wing Breaks Mid Air

बोइंग के एक और विमान में गड़बड़ी, 12,000 फीट की ऊंचाई पर पंख का हिस्सा टूटकर अलग हो गया

डेल्टा एयरलाइंस की यह फ्लाइट नंबर-1893 मंगलवार 19 अगस्त को ऑरलैंडो से टेक्सास के ऑस्टिन जा रही थी. विमान में 62 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. जिस समय विंग का हिस्सा टूटकर अलग हुआ, उस समय विमान 12,000 फीट की ऊंचाई पर था.

Advertisement
Boeing Aircraft 737-800 Wing Breaks Mid Air
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
22 अगस्त 2025 (Published: 02:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बोइंग के एक और विमान में गड़बड़ी की खबर सामने आई है. बोइंग का 737-800 विमान डेल्टा एयरलाइन द्वारा इस्तेमाल में लाया जा रहा था. 19 अगस्त को इस विमान के लेफ्ट विंग का एक हिस्सा बीच हवा में टूटकर अलग हो गया. इससे विमान में बैठे यात्री घबरा गए. लेकिन गनीमत रही कि इससे विमान को कोई खासा नुकसान नहीं हुआ और उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. सभी यात्री और केबिन क्रू के सदस्य सुरक्षित हैं.

यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना भारत नहीं बल्कि अमेरिका की है. डेल्टा एयरलाइंस की यह फ्लाइट नंबर-1893 मंगलवार 19 अगस्त को ऑरलैंडो से टेक्सास के ऑस्टिन जा रही थी. विमान में 62 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. डेल्टा एयरलाइंस का यह विमान बोइंग का 737-800 मॉडल का था. फ्लाइट ने दोपहर 12:55 बजे ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. 

टेकऑफ के कुछ घंटे बाद बीच हवा में विमान का लेफ्ट विंग का एक हिस्सा टूटकर अलग हो गया. इसके बाद तुरंत विमान की ऑस्टिन-बर्गस्ट्रोम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. जिस समय विंग का हिस्सा टूटकर अलग हुआ, उस समय विमान 12,000 फीट की ऊंचाई पर था. 

विमान में बैठे एक यात्रियों ने बताया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद उन्हें विमान में किसी दिक्कत का एहसास हुआ. विमान जब लगभग 12,000 फीट की ऊंचाई पर था, तब उन्होंने देखा कि पंख का एक हिस्सा टूटकर लटक रहा था. एक अन्य यात्री ने बताया कि विमान हिल रहा था. विमान में हल्का झटका और कंपन भी महसूस हो रही थी. सामने बैठी महिला ने खिड़की खोली और बताया कि विंग का एक हिस्सा टूट गया है. 

एक यात्री ने विंग से फ्लैप का टुकड़ा अलग होते हुए फुटेज रिकॉर्ड किया. यात्री ने बताया कि उन्हें चिंता थी कि विंग का यह हिस्सा अलग होकर टेल से टकरा सकता है और हादसे का कारण बन सकता है. लेकिन गनीमत रही कि ऐसा नहीं हुआ. 

उधर, खुद एयरलाइन ने घटना की पुष्टि की. एयरलाइन ने बताया कि विमान में केबिन क्रू के 6 सदस्य और 62 यात्री सवार थे. विंग का हिस्सा अलग होने के बाद उसे सुरक्षित उतार लिया गया. विमान में सवार सभी यात्री और केबिन क्रू सदस्य सुरक्षित हैं. विमान को सर्विस से हटा दिया गया है. इसकी वजह से 20 अगस्त को तय दो उड़ानें रद्द कर दी गईं.

वहीं, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. लेकिन यह घटना एक बार फिर विमान की तकनीकी जांच और उसके रखरखाव पर सवाल उठाती है. 

वीडियो: एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद बोइंग पर उठे सवाल, इन 5 डॉक्यूमेंट्री ने कैसे किया था एक्सपोज

Advertisement