The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Blackout siren mock drill govt...

कल ब्लैकआउट में आपको क्या करना है, सरकार ने इस वीडियो में आज ही बता दिया है

7 मई को ब्लैक आउट मॉक ड्रिल करने की घोषणा की है. देश के अलग-अलग राज्यों के 244 जिलों में यह मॉक ड्रिल की जाएगी.

Advertisement
Blackout Mockdrill
7 मई को देश के 244 जिलों में होगा ब्लैकआउट मॉक ड्रिल.
pic
सौरभ
6 मई 2025 (Published: 10:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जब से सरकार ने मॉक ड्रिल की घोषणा की है, हर जहन में ये सवाल है कि इसमें होगा क्या. अब इसको लेकर सरकार ने ही एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में ये समझाने की कोशिश की गई है कि मॉक ड्रिल क्यों किया जा रहा है, और इस दौरान आम लोगों को करना क्या होगा.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ रिश्ते बेहद तनावपूर्ण होते दिख रहे हैं. युद्ध की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन तैयारियां युद्ध जैसी ही चल रही हैं. इसी सिलसिले में सरकार ने 7 मई को ब्लैक आउट मॉक ड्रिल करने की घोषणा की है. देश के अलग-अलग राज्यों के 244 जिलों में यह मॉक ड्रिल की जाएगी. अब इसी को लेकर भारत सरकार की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है. पहले वीडियो देख लीजिए.

दरअसल, जब भी किसी देश पर कोई दुश्मन देश हवाई हमला करता है तो हमले से ठीक पहले नागरिकों को सतर्क करने के लिए तेज़ सायरन बजाया जाता है, ताकि लोग छिप सकें. इसी की तैयारी के लिए 7 मई की रात मॉक ड्रिल की जाएगी. सायरन बजेगा और लोगों को उसी तरह हरकत में आना है जैसे युद्ध में हुए हमले में सावधानी बरती जाती है.

सरकार द्वारा जारी वीडियो में कहा गया है कि देश की सुरक्षा सिर्फ बॉर्डर पर नहीं होती, यह हर आम नागरिक की जिम्मेदारी है. जब भी सायरन बजेगा लोगों को तुरंत कार्रवाई करनी है. जैसे-

- तुरंत घर की बत्तियां बंद कर दें. पंखे बंद कर दें. सभी तरह के बिजली उपकरण बंद कर दें.
- खिड़कियों को बंद कर दें. और पर्दों से ढंक दें.
- अपने घरों के अंदर शांत बैठें और परेशान ना हों.
- अपनी स्वेच्छा से बिल्डिंग की छत पर यह जांच लें कि कोई बत्ती ना जल रही हो.
- अगर पड़ोस में कोई बुजुर्ग रहते हैं, तो उनकी मदद करें.

इस पूरी मॉक ड्रिल का मकसद है एकदम अंधेरा करना. ताकि अगर भविष्य में हवाई हमले जैसे स्थिति बनती है और दुश्मन का फाइटर प्लेन हमारे ऊपर से गुजरता है तो उसे जमीन की स्थिति के बारे में कोई अंदाजा ना लगे.

सरकार का कहना है कि गांवों से लेकर शहरों तक पूरी तरफ से ब्लैक आउट किया जाएगा. यानी घुप अंधेरा. इस अंधेरे में डरने की जरूरत नहीं है, यह अंधेरा एकता का प्रतीक है.

वीडियो: आस्ट्रेलियन न्यूज़पेपर ने #RightToKnow अभियान चलाया, फ्रंट पेज को ब्लैक आउट किया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement