The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bjp nominated surat diamond bu...

राम मंदिर के लिए 11 करोड़ रुपये देने वाले गोविंदभाई को राज्यसभा भेजेगी BJP

सूरत के डायमंड कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया है. 

Advertisement
Govind Dholakia nominated for the Rajya Sabha from Gujarat
सूरत के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं. (फोटो: ANI)
pic
सुरभि गुप्ता
14 फ़रवरी 2024 (Updated: 14 फ़रवरी 2024, 12:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हीरा कारोबारी गोविंद भाई ढोलकिया बीजेपी की तरफ से राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार बनाए गए हैं. गोविंद भाई ढोलकिया वही शख्स हैं जिन्होंने राम मंदिर के लिए 11 करोड़ रुपये दान किए थे. BJP ने 14 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की, उसमें गुजरात से गोविंद भाई ढोलकिया का भी नाम शामिल रहा.

आजतक के संजय सिंह राठौर की रिपोर्ट के मुताबिक गोविंद भाई ढोलकिया ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 14 फरवरी की सुबह 10 बजे दी थी. गुजरात से राज्यसभा के लिए नॉमिनेट होने पर हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया ने कहा, "एक किसान परिवार से होने के कारण, एक कारोबारी बनने की मेरी यात्रा काफी सुखद रही है...भाजपा नेतृत्व ने मेरा नाम तय करने से पहले निश्चित रूप से विचार किया होगा."

बताया जाता है कि गोविंद भाई ढोलकिया कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं. वो SRK यानी श्री राम कृष्ण एक्सपोर्ट के नाम से डायमंड का कारोबार करते हैं. गोविंद भाई ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो राजनीति में आएंगे या राज्यसभा में जाएंगे.

ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: BJP, कांग्रेस के ये नेता मैदान में, सपा से कौन जाएगा ऊपरी सदन?

BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को जो लिस्ट जारी की, उसमें गुजरात से चार लोगों के नाम दिए गए. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गोविंद भाई ढोलकिया के अलावा मयंकभाई नायक और जशवंतसिंह सलामसिंह परमार का नाम है. 

वहीं महाराष्ट्र से तीन नाम दिए गए हैं. इसमें कांग्रेस से इस्तीफा देकर BJP में शामिल होने वाले अशोक चव्हाण के अलावा मेधा कुलकर्णी और डॉ. अजीत गोपछड़े का नाम है.

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी राजस्थान से जाएंगी राज्यसभा, रायबरेली सीट का क्या होगा?

वीडियो: 'बीजेपी में आ जाओ, हम छोड़ देंगे', क्राइम ब्रांच और ईडी पर क्या बोल गए केजरीवाल?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement