The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • sonia gandhi rajya sabha nomin...

सोनिया गांधी राजस्थान से जाएंगी राज्यसभा, रायबरेली सीट का क्या होगा?

राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटे हैं. इनमें से तीन पर चुनाव होने हैं. Manmohan Singh का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इस सीट से अब Sonia Gandhi ने पर्चा भरा है . कांग्रेस ने 3 और नामों की घोषणा की है. BJP ने भी राज्यसभा के लिए 5 नामों की घोषणा की है.

Advertisement
Sonia Gandhi Rajya Sabha Nomination
सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा है. (तस्वीर साभार: PTI)
pic
रवि सुमन
14 फ़रवरी 2024 (Updated: 14 फ़रवरी 2024, 12:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव (Sonia Gandhi Rajya Sabha nomination) के लिए नॉमिनेशन फाइल किया है. इस दौरान जयपुर में उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी और सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक दिन के लिए अपने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) से वापस आए थे. पार्टी ने राज्यसभा के लिए कई और नेताओं के उम्मीदवारी की घोषणा की है. इस बीच लोकसभा चुनाव 2024 में रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की भी चर्चा चल रही है. 

राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटे हैं. 3 अप्रैल 2024 को कांग्रेस से मनमोहन सिंह और भाजपा से भूपेंद्र यादव का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. इसके अलावा भाजपा से किरोड़ीलाल मीणा वाली राज्यसभा सीट भी खाली है. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. इन तीनों सीट पर चुनाव होने हैं. संख्याबल के आधार पर सोनिया गांधी की जीत लगभग तय मानी जा रही है.

राज्यसभा के लिए नामांकन भरने के बाद ये साफ हो गया है कि अब सोनिया लोकसभा चुनाव के लिए रायबरेली से नामांकन नहीं भरेंगी. उन्होंने 6 बार लोकसभा का चुनाव लड़ा है. जिसमें एक उपचुनाव भी शामिल है. सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने की घोषणा के बाद रायबरेली लोकसभा सीट की चर्चा होने लगी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब इस सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि, पार्टी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है.

प्रियंका गांधी ने अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है. जबकि सोनिया गांधी 2004 से ही रायबरेली सीट पर चुनाव लड़ती आई हैं. उन्हें हर बार जीत मिली है. रायबरेली को कांग्रेस की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है.

कांग्रेस ने सोनिया गांधी के अलावा 3 और नामों की घोषणा की है. बिहार से अखिलेश प्रसाद, हिमाचल से अभिषेक मनु सिंघवी और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे के नाम की घोषणा हुई है.

BJP से 5 नामों की घोषणा

इस बीच भाजपा ने भी राज्यसभा के लिए 5 नामों की घोषणा की है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को ओडिशा से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. जिस पर ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल ने अपने समर्थन की घोषणा की है.

Rajya Sabha nomination bjp candidates bjiju janta dal
भाजपा ने राज्यसभा के लिए 5 नामों की घोषणा की है.

इसके अलावा, एल मुरगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को भाजपा ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है.

वीडियो: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सोनिया गांधी, खड़गे नहीं, कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पहुंचे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement