'सत्ता के लिए बेटी को दांव पर लगाया', BJP MLA रामेश्वर शर्मा राजपूतों को 'लुटेरा' भी कह गए
बोले- जोधा-अकबर में आई लव यू था क्या?
Advertisement

(बाएं) बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा. (दाएं) राजपूत समाज की एक महिला शस्त्र पूजा करती हुई. (तस्वीरें- रामेश्वर शर्मा के ट्विटर अकाउंट और पीटीआई से साभार हैं.)
"जोधाबाई से रिश्ता किसने किया? कोई आई लव यू नहीं था, मोहब्बत थी? कभी साथ पढ़े थे? कॉफी हाउस में मिले थे या जिम में? जब लोग सत्ता के लोभी हो जाएं और सत्ता को चाहने के लिए बेटी को दांव पर लगा दें, ऐसे लुटेरों से भी सावधान रहने की ज़रूरत है. जो तुम्हारे हैं, लेकिन धर्म को धोखा दे सकते हैं."
घिर गए नेताजी! रामेश्वर शर्मा ने रविवार को ये बयान दिया था, जो सोमवार 27 सितंबर की शाम को ट्विटर पर वायरल हो गया. इसके बाद BJP MLA पर हमले शुरू हो गए. कांग्रेस ने उन्हें जमकर खींचा. कहा कि रामेश्वर शर्मा का बयान राजपूत समाज का अपमान है. ये भी कहा कि BJP विधायक महिलाओं और राजपूत समाज के बारे में इतनी छोटी राय रखते हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस रामेश्वर के खिलाफ ज्यादा ऐक्टिव नजर आई. पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने रामेश्वर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया. ये वीडियो ट्वीट देखिए.सागर में आयोजित "हिंदुत्व धर्म संवाद" को संबोधित किया.@KapilMishra_IND pic.twitter.com/mtCYgOWdHl
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) September 26, 2021
विदिशा में राजपूत समाज द्वारा भाजपा के बड़बोले विधायक रामेश्वर शर्मा का पुतला दहन किया गया... भाजपा के बड़बोले विधायक ने राजपूत राजाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके विरोध में आज राजपूत समाज द्वारा विदिशा के तिलक चौक पर रामेश्वर शर्मा का पुतला दहन किया गया॥ pic.twitter.com/bPmtwFZFOh — Shivaendra Pratap Singh (@shivaendrasingh) September 28, 2021वहीं, अन्य ने ये ट्वीट किए.
राजपूत समाज को रामेश्वर शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करना चाहिए और ऐसे विकृत दिमाग की प्रवृत्ति को जेल होना चाहिए pic.twitter.com/oud5AI8zmG — Vinay Malviya (@VinayMa67498597) September 28, 2021
बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा का ये शर्मनाक बयान ना सिर्फ ' राजपूतों ' के लिए गाली है बल्कि हर ' पिता ' का बेशर्मी के साथ मंच पर हस्ते हुए मजाक उड़ाया है - इन संघियो की मानसिकता सबसे निचले स्तर पर काम कर रहीं है | pic.twitter.com/UcP5F02Yqo — Chirag singh parmar (@chiragsingh512) September 28, 2021"मैं तो मुगलों की फूट नीति बता रहा था" विवाद बढ़ता देख रामेश्वर शर्मा ने माफी मांगी. अपने फेसबुक अकाउंट से उन्होंने एक माफीनामा शेयर किया है. इसमें बीजेपी विधायक ने लिखा है कि वो असल में मुगलों की फूट डालने वाली नीति की बात कर रहे थे, उनका मकसद राजपूत समाज को ठेस पहुंचाने का नहीं था. नोट में रामेश्वर ने कहा,
"मैं हिंदुत्व के रक्षक राजपूतों से क्षमा चाहता हूं. आदिकाल से आज तक राजपूत क्षत्रिय वीरों की गाथाएं देश को गौरवान्वित करती रही हैं. इतिहास में भले ही अकबर को महान बताया गया हो, लेकिन मेरे लिए अकबर नहीं, महाराणा प्रताप महान हैं. सागर में आयोजित कार्यक्रम में अकबर और जोधा बाई के प्रसंग का जिक्र करने का उद्देश्य मुगलों की चालाकी और फूट-नीति का उल्लेख करना था."कागज के अलावा वीडियो के जरिये भी राजपूतों से माफी मांगी है. पत्रकार सुरेंद्र सिंह का ये वीडियो ट्वीट देखिए.
रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि अगर उनके शब्दों से किसी भी राजपूत को जरा भी ठेस पहुंची हो तो वो उनके सामने सौ बार झुकने को तैयार हैं और क्षमा चाहते हैं.भोपाल- वायरल वीडियो मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा ने राजपूत समाज से मांगी माफी। pic.twitter.com/EPc5IcBFDl
— surendra singh thakur (@surendrasinght2) September 27, 2021