The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bjp mla nitesh rane controvers...

'मस्जिदों में चुन-चुनकर मारेंगे'- BJP विधायक नितेश राणे ने पहले दिया भड़काऊ भाषण, फिर बोले- माफी नहीं मांगूंगा

Ahmednagar Nitesh Rane: BJP विधायक ने अपने बयान को लेकर कहा- मैं माफी क्यों मांगूं? विधायक होने से पहले मैं एक हिंदू हूं. मैं अपने बयान पर कायम हूं.

Advertisement
bjp mla nitesh rane controversial statement on muslims threatened to kill speech video viral case filed
BJP विधायक नितेश राणे (फोटो- आजतक/X)
pic
ज्योति जोशी
2 सितंबर 2024 (Updated: 2 सितंबर 2024, 12:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BJP विधायक नितेश राणे अपने ताजा बयान के चलते विवादों में आ गए हैं (Nitesh Rane Muslims Speech). महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक भाषण के दौरान उन्होंने सरेआम मुस्लिम समुदाय के लोगों को चुन-चुन कर मारने की धमकी दी है. इस बयान को लेकर नितेश राणे के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है. उन पर भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. विवाद के बाद नितेश राणे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वो अपने बयान पर कायम हैं.

सोशल मीडिया पर भाषण का क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है.

इंडिया टुडे से जुड़े दिपेश की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले आध्यात्मिक गुरू रामगिरी महाराज ने पैगंबर मोहम्मद पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसको लेकर राज्य के अलग-अलग जिलों मे उनके खिलाफ मोर्चे निकाले गए थे. फिर कई लोगों ने रामगिरी महाराज के समर्थन में BJP विधायक नितेश राणे के नेतृत्व मे मोर्चा निकाला. इसी दौरान उन्होंने विवादित बयान दे दिया. बोले,

हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ अगर किसी ने कुछ कहा तो मस्जिदों मे आकर चुन चुन कर मारेंगे.

मामले पर इंडिया टुडे ने नितेश राणे से बात की. उन्होंने कहा,

मैं माफी क्यों मांगू. विधायक होने से पहले मैं एक हिंदू हूं. मैं अपने बयान पर कायम हूं. उन्हें सर तन से जुदा जैसी टिप्पणी बंद करनी चाहिए. 

खबर है कि नितेश राणे के खिलाफ अहमदनगर जिले के तोफखाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. तोफखाना पुलिस नितेश राणे को नोटिस भेजकर पुछताछ के लिए बुलाएगी.

ahmednagar
FIR की कॉपी

विवादित टिप्पणी पर AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने लिखा,

महाराष्ट्र अहमदनगर में BJP विधायक नितेश राणे पुलिस प्रशासन के सामने खुली धमकी दे रहे हैं कि मुसलमानों को मस्जिद में घुस कर चुन-चुन कर मारेंगे. पूरी स्पीच में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं. ये भड़काऊ भाषण हेट स्पीच है. BJP महाराष्ट्र में चुनाव के पहले सांप्रदायिक हिंसा कराने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- 'पुलिस हटा दो, हमें 15 सेकेंड लगेंगे', ओवैसी के विवादित बयान पर बोलीं BJP सांसद नवनीत राणा 

वारिस पठान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और DGP से मामला संज्ञान में लेने और केस दर्ज कर नितेश राणे को हिरासत में लेने की मांग की.

वीडियो: महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने दी यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी, कब से लागू होगी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement