'जो अवैध बंदूक लेकर चलेगा, उसे...' नीतीश के मंत्री ने सूबे के बदमाशों को यूं दी चेतावनी
Bihar की Nitish Kumar सरकार में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री Dilip Jaiswal ने अपराधियों को चेतावनी दी है. मगर उनका चेतावनी देने का अंदाज़ कुछ ज्यादा ही कैजुअल हो गया.

बिहार (Bihar News) के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल (Minister Dilip Jaiswal) ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक कैबिनेट में फैसला हुआ है कि जो अपराधी अवैध बंदूक-गोली लेकर सड़क पर चलेगा, उसे सीधे गोली मार दी जाएगी. साथ ही दिलीप जायसवाल ने बताया कि राज्य के हर जिले में बिहार पुलिस (Bihar Police) की SIT टीमों का गठन किया जाएगा.
इंडिया टुडे से जुड़े अमित सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप जायसवाल ने कहा,
“बिहार में अब कहीं पर भी कोई अपराधी नहीं बचेगा. जो भी अपराधी बंदूक गोली लेकर चलता है, उसे तमाम कर दिया जाएगा, समाप्त कर दिया जाएगा. ये फैसला बिहार सरकार ने कैबिनेट (Bihar government cabinet) में लिया है. बिहार में अब गरीब का राज होगा, शरीफों का राज होगा. गोली-बंदूक लेकर चलने वालों का राज नहीं होगा.”
ये भी पढ़ें: दिल्ली के नामी बर्गर आउटलेट में कई राउंड फायरिंग, एक शख्स की मौत!
जायसवाल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही आप लोगों की चिंता करते हैं. उन्होंने कहा,
“बिहार सरकार (Bihar government) को आप सबकी की चिंता है. अगर कोई आपकी चिंता कर सकता है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ही कर सकते हैं. इसलिए आप सब किसी के चक्कर में मत पड़िए. कोई भी आ जाए किसी के चक्कर में नहीं पड़ना है.”
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मॉब लिंचिंग: तीसरे पीड़ित सद्दाम की भी मौत, गो तस्करी के शक में भीड़ ने 3 युवकों को पीटा था
कौन हैं दिलीप जायसवाल?डॉ. दिलीप जायसवाल की बात करें तो वो मूल रुप से खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. जायसवाल ने बीएनएम विश्वविद्यालय, मधेपुरा से M.sc की पढ़ाई की है. जबकि मगध विश्वविद्यालय, गया से उन्होंने MBA, जबकि BNM विश्वविद्यालय, मधेपुरा से उन्होंने डॉक्टरेट (Phd) की पढ़ाई पूरी की. वर्तमान में बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री हैं. वो लगातार तीसरी बार विधान परिषद सदस्य बने हैं. जायसवाल बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वो 20 से अधिक वर्षों तक बिहार भाजपा के राज्य कोषाध्यक्ष भी रहे हैं. वो पिछले दो दशक से एमजीएम मेडिकल कॉलेज, किशनगंज के निदेशक पद पर हैं.
वीडियो: राहुल गांधी ने अखबार की खबर शेयर की, मांफी मांगनी पड़ गई