The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bhumi Pednekar and Ayushmann Khurrana to join hands for the fourth time for Stree Rog Vibhag

पुरुषों के बाद स्त्री रोगों पर ये फिल्म करने जा रहे हैं आयुष्मान खुराना

चौथी बार 'स्त्री रोग विभाग' में नजर आएंगे आयुष्मान और भूमि.

Advertisement
Img The Lallantop
भूमि पेडनेकर ने 2015 में फिल्म 'दम लगा के हईशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
pic
नेहा
3 मार्च 2020 (Updated: 4 मार्च 2020, 01:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म का नाम पता चल गया है. स्त्री रोग विभाग. हालांकि अभी फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन मिड डे ने सोर्स के हवाले ये जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर चौथी बार साथ में नजर आएंगे. फिल्म को अनुभूति कश्यप डायरेक्ट करेंगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भूमि अभी 'दुर्गावती' की शूटिंग में बिजी हैं. जून तक फ्री हो जाएंगी. उन्होंने जून की डेट्स 'स्त्री रोग विभाग' के लिए बुक कर ली हैं. बताया जा रहा है कि भूमि ने पिछले साल ही अनुभूति से मिलकर नरेशन सुन ली थी और फिल्म के लिए हां कर दी थी.

फिल्म में आयुष्मान का किरदार एक गायनेकोलॉजिस्ट का होगा. जो एक भागती हुई लड़की को अपने घर में रहने की जगह दे देता है और फिल्म का प्लॉट इसी के इर्दगिर्द घूमता है. कहा जा रहा है कि आयुष्मान और भूमि के अलावा फिल्म में अलाया एफ भी नज़र आ सकती हैं. अलाया ने इसी साल सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.


Ayush Bhumi
'शुभ मंगल सावधान' में आयुष्मान के किरदार को इरेक्‍टाइल डिसफंक्शन की दिक्कत होती है.

भूमि ने 2015 में फिल्म 'दम लगा के हईशा' से डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ आयुष्मान थे. इसके बाद 'शुभ मंगल सावधान' (2017) और 'बाला' (2019) में दोनों ने साथ काम किया है. अगर फिल्म बनती है, तो दोनों चौथी बार साथ में काम करेंगे. 

कौन हैं अनुभूति कश्यप?

डायरेक्टर होने के अलावा अनुभूति राइटर भी हैं. उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'मोइ मरजाणी' लिखी और डायरेक्ट की है. वो ‘नो वन किल्ड जैसिका’, ‘देव डी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों की असिस्टेंट डायरेक्टर भी रही हैं. उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म 'दैट गर्ल इन यलो बूट्स' में एक्टिंग भी की है. बतौर डायरेक्टर ये उनका पहला बड़ा प्रोजेक्ट होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'स्त्री रोग विभाग' 2021 की शुरुआत में रिलीज होगी.



Video : 'हीरोपंती 2' का पोस्टर देख कर लोग टाइगर श्रॉफ को हॉलीवुड एक्टर की कॉपी बता रहे हैं.

Advertisement