The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bhopal family court daughter teaches lesson to her parents in front of judge

बच्ची ने जज को जो तस्वीर दिखाई, उससे मम्मी-पापा में सुलह हो गई

पूरा मामला हम सबके लिए एक सबक़ है.

Advertisement
Img The Lallantop
बच्ची ने जज को जवाब दिया लेकिन असल में ये समाज के लिए एक सवाल है और बहुत बड़ा सवाल है (बच्ची की प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
सुमित
24 जनवरी 2020 (Updated: 24 जनवरी 2020, 05:34 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पति-पत्नी जज के सामने झगड़ते रहे. कोने में बैठी बच्ची अपनी कॉपी में कुछ बना रही थी. जज ने पास बुलाकर पूछा कि किसका चित्र बना रही हो? बच्ची ने जज को अपनी कॉपी दिखाई. इसके बाद जो हुआ, वो न सिर्फ़ हम सबके लिए एक सबक़ है, बल्कि आज के दौर में ठहरकर सोचने का मौका भी है.

# हुआ क्या?

भोपाल. फ़ैमिली कोर्ट. स्थानीय अखबारों में एक ख़बर छपी. इसके अनुसार, अदालत में पति-पत्नी एक-दूसरे पर जज के सामने आरोप लगा रहे थे. पत्नी का कहना है था कि पति बाहर काम करने की वजह से प्रताड़ित करता है. शादी के बाद से ही पति ने बेहद रूखा रवैया अपना लिया था. यही वजह थी कि बच्ची के साथ बाहर रहना पड़ रहा है. जवाब में पति का कहना था कि पत्नी अपनी ही मनमर्ज़ी से चलती है. न तो घरवालों की, न ही उसकी सुनती है.

आरोप-प्रत्यारोप चल रहे थे. जज आशुतोष मिश्रा बैठे पति-पत्नी की बातें सुन रहे थे. इसी बीच कमरे में बैठी एक बच्ची पर जज की नज़र पड़ी. पति-पत्नी से पूछने पर मालूम हुआ कि बच्ची उन्हीं दोनों की है. जज ने पुचकारकर बच्ची को अपने पास बुलाया. बच्ची से पूछा कि अपनी कॉपी में क्या लिख रही हो? बच्ची ने कहा कि चित्र बना रही है. जज ने चित्र दिखाने को कहा. बच्ची ने जो चित्र दिखाया था, उसमें कुर्सी पर बैठे बच्ची के माता पिता थे, लेकिन दोनों दूर-दूर. बच्ची ने ख़ुद को भी मां-पिता के बीच में बैठा दिखाया था.

जज ने पूछा कि आपने मम्मी पापा को ख़ुद से दूर बैठा क्यों दिखाया है. आमतौर पर तो सारे बच्चे मम्मी-पापा का हाथ पकड़े चित्र बनाते हैं. इस पर बच्ची ने जो जवाब दिया, उससे कोर्ट में मौजूद सभी लोग चौंक गए. बच्ची ने कहा, 'मम्मी-पापा हमेशा लड़ते रहते हैं. मैं तो इनके साथ ही रहना चाहती हूं'. इस पर जज ने बच्ची को पास बुलाकर उससे देर तक बातें की. बताया जा रहा है कि बच्ची ने जज से और भी बहुत बातें बताईं.

# और फिर एक नसीहत

जज ने बच्ची से देर तक बात करने के बाद पति-पत्नी की ओर रुख किया. जज ने उनसे कहा कि इस बच्ची से ही कुछ सीख लो. देखो कि बच्ची ने काग़ज़ पर भी ख़ुद को आप दोनों से दूर बनाया है. क्या चल रहा होगा बच्ची के मन में? ज़रा सोचो कि शादी के बाद ऐसा क्या बदल गया कि दोनों में इतना झगड़ा होने लगा. इसका क्या असर पड़ता होगा बच्ची के मन पर, क्या ये सोचा है कभी? इतना सुनने के बाद पति-पत्नी ने समझौता कर लिया.


ये भी देखें:

चीन में 9 लोगों की जान ले चुका है कोरोना वायरस जिसकी दवाई भी नहीं

Advertisement