बुरी ख़बर! नहीं रहे 'रिंकिया के पापा' जैसा हिट गाना बनाने वाले म्यूज़िक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा
मनोज तिवारी की पहचान बन गया था ये गाना.

भोजपुरी गानों के मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा नहीं रहे. वो 45 बरस के थे. 4 जून (गुरुवार) की सुबह उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली. उनके जाने से पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री दुखी है. धनंजय ने बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी के लिए कई गाने कम्पोज़ किए थे, इनमें से एक 'रिंकिया के पापा' ज़बरदस्त हिट हुआ था. मनोज ने धनंजय के लिए ट्वटिर पर लिखा,
'विश्वास ही नहीं हो रहा कि अपना छोटा भाई धनंजय मिश्रा अब इस संसार में नहीं रहा. प्रसिद्ध भोजपुरी संगीत निर्देशक. अचानक हुआ सब कुछ. आज मुंबई में ली आखरी सांस. 45 साल के थे धनंजय. सैकड़ों फिल्म्स का म्यूज़िक दिया था.'
इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी डाला, जिसमें वो कह रहे हैं,
'हम तुम्हें नहीं भूल पाएंगे धनंजय. तुमने बनाया है हम सबको. तुम तो स्टार ही बनाते थे दोस्त.'
विश्वास ही नहीं हो रहा कि अपना छोटा भाई धनंजय मिश्रा अब इस संसार में नहीं रहा.. प्रसिद्ध भोजपुरी संगीत निदेशक.. अचानक हुआ सब कुछ.. आज मुंबई में लिया आख़िरी साँस.. 45 साल के थे धनंजय.. सैंकड़ों फ़िल्म का म्यूज़िक दिया.. pic.twitter.com/7ZNgY41HpN
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) June 4, 2020
इसके अलावा और भी बहुत से भोजपुरी एक्टर-एक्ट्रेस ने धनंजय के जाने पर दुख और हैरानी जताई. एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा,
'जीवन का कोई भरोसा नहीं. भोजपुरी इंडस्ट्री आज फिर एक हीरा को खो बैठी. एक बेहद संवेदनशील, नेक दिल, बेहद गुणी और अच्छे इंसान को खो बैठी. मां सरस्वती के लाल को खो बैठी. बहुत तकलीफ हो रही है. भागवान आपकी आत्मा को शांति दें.'
एक्टर दिनेश लाल यादव ने लिखा,
'जबसे दुखद समाचार मिला है उनकी आवाज़ कानों में गूंज रही है. भाईजी एगो सेल्फ़ी ले ला पोस्ट करे के काम आई. स्तब्ध हूं, निशब्द हूं. ओम शांति RIP धनंजय मिश्रा भैया. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.'
एक्टर खेसारी लाल यादव ने लिखा,
'बहुत दुखद समाचार भोजपुरी के महान संगीतकार धनंजय मिश्रा जी अब हमारे बीच नही रहे. धनंजय भैया आप हमेशा याद आएंगे. इस दुख की घड़ी मे मैं धनंजय भैया के परिवार के साथ हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.'
इसके अलावा भोजपुरी के और भी कई सितारों ने धनंजय को श्रद्धांजलि दी.
आम लोगों ने भी धनंजय के जाने पर दुख जताया.
Very sad news, great music composer of Bhojpuri Dhananjay Mishra ji is no longer with us, I am with Dhananjay Bhaiya's family in this hour of grief. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/583jOejaKa
— Roshan Kumar (@roshankumar_143) June 4, 2020
Rip I will miss you dhananjay mishra
— Ritik Singh (@RitikSi77584274) June 4, 2020
'NDTV' की रिपोर्ट के मुताबिक, धनंजय डायबिटीज़ के मरीज़ थे. वैसे तो मुंबई की मीरा रोड पर उनका घर था, लेकिन ओशिवारा में भी एक कमरा था, जहां वो अपने म्यूज़िक की प्रैक्टिस करते थे. इसी कमरे में गुरुवार सुबह उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई. 'TOI' की रिपोर्ट के मुताबिक, धनंजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान की उनका निधन हो गया.
वीडियो देखें: 'चमेली की शादी', 'चितचोर' जैसी शानदार फ़िल्में डायरेक्ट करने वाले बासु चटर्जी नहीं रहे