The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ballia Murder Case: Prime Accu...

बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

एसटीएफ की टीम ने लखनऊ से पकड़ा. बलिया पुलिस को हैंडओवर करेगी.

Advertisement
Img The Lallantop
बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह गिरफ्तार.
pic
डेविड
18 अक्तूबर 2020 (Updated: 18 अक्तूबर 2020, 06:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बलिया गोली कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पेशल टास्ट फोर्स ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया. वह पिछले तीन दिनों से फरार चल रहा था. एसटीएफ की टीम आरोपी धीरेंद्र को बलिया लेकर जाएगी. इसके बाद उसे बलिया पुलिस को हैंडओवर करेगी. इसके साथ ही दो और नामजद आरोपी संतोष यादव और अमरजीत यादव को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी धीरेन्द्र सिंह के अलावा अब तक कुल 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इनमें से पांच नामजद हैं.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. पुलिस ने पहले इन आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम रखा था, जिसे बढ़ाकर 50-50 हजार रुपए कर दिया गया था.

क्या है मामला?

बलिया ज़िले के रेवती थाना इलाके के तहत दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर की दोपहर सरेआम फायरिंग हुई. एक आदमी की मौत हो गई. आधा दर्जन घायल हो गए. ये सब हुआ SDM, CO और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में. गोलीबारी में मरने वाले का नाम जयप्रकाश पाल है. गोलियां चलाने का आरोप बीजेपी से जुड़े धीरेंद्र प्रताप सिंह और उनके समर्थकों पर लगा. धीरेंद्र सिंह बेरिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी है. पुलिस ने धीरेंद्र प्रताप सिंह सहित 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई थी और घटना के दौरान मौजूद SDM, CO और बाकी 11 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए थे.

वहीं खबर है कि विधायक सुरेंद्र सिंह को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ तलब किया है. बताया जा रहा है कि विधायक सुरेंद्र सिंह को अपनी सफाई देने के लिए बुलाया गया है.


Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement