The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Baba Ramdev launches Patanjali...

बाबा रामदेव ने पतंजलि का सिम कार्ड लॉन्च कर दिया

इस सिम कार्ड से इतने फायदे मिलेंगे, जितने जियो से भी नहीं मिले.

Advertisement
Img The Lallantop
बाबा रामदेव ने पतंजलि सिम कार्ड लॉन्च किया है. हर्बल है या नहीं, कोई चखकर हमें भी बता दे.
pic
कुमार ऋषभ
28 मई 2018 (Updated: 28 मई 2018, 08:56 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अरे हां, सच में पतंजलि का सिम कार्ड बाजार में आ गया है. साबुन, तेल से दवाई तक बेचने वाले देश के बहुत बड़े बिजनेसमैन बाबा रामदेव अब मोबाइल सिम लेकर आ गए हैं. हर्बल तो नहीं होगा, लेकिन इस सिम का नाम है "स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड".
इस सिम को लॉन्च करने के लिए बाबा रामदेव ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल से हाथ मिलाया है. आपको अभी इस सिम के लिए इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि ये सिम अभी बस पतंजलि के कर्मचारियों को ही मिलेगा. लेकिन दिल छोटा मत कीजिए जल्दी ही बाबा आपके लिए भी यह सिम ला रहे हैं.
सिम लॉन्च इवेंट की एक तस्वीर.
सिम लॉन्च इवेंट की एक तस्वीर.

और क्या है खास इस सिम में?
पतंजलि के इस सिम के लिए अभी एक ही प्लान आया है. इस प्लान में 144 रुपए का रिचार्ज करने पर पूरे देश में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 मैसेज और दो जीबी इंटरनेट मिलेगा.
इस सिम से पतंजलि का कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर 10 परसेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा.
बाबा सिम के साथ में इंश्योरेंस कवर भी देंगे. मेडिकल इंश्योरेंस कवर 2.5 लाख रुपए का होगा और लाइफ इंश्योरेंस 5 लाख रुपए का होगा.
पर बाबा ने साफ-साफ कहा है कि इंश्योरेंस बस रोड एक्सीडेंट होने पर मिलेगा.
बाबा रामदेव ने कहा कि इस सिम से होने वाली कमाई को वो देशहित में लगाएंगे. इस सिम के आने से स्वदेशी नेटवर्क और मजबूत होगा.
यह सिम बीएसएनएल के काउंटरों पर भी मिलेगा. फिलहाल पतंजलि कर्मचारी अपने आईडी कार्ड से यह सिम ले सकते हैं. आप थोड़ा इंतजार कीजिए, बाबा आपको भी जल्दी स्वदेशी नेटवर्क से जोड़ेंगे.


ये भी पढ़ें-
इंडिया टुडे पावर लिस्ट 2018: देश के वो नाम जो पैसे और रसूख में टॉप पर हैं

क्या बाबा रामदेव विदेशी ब्रैंड का जूता पहनकर गंगा तट पर बैठे थे?

बाबा रामदेव की पतंजलि ब्यूटी क्रीम का सबसे बड़ा झोल

बजट देखकर बाबा रामदेव भभक उठे हैं

वीडियो- पड़ताल: क्या पीएम मोदी पुराना लोन चुका रहे हैं और इसीलिए तेल महंगा हो रहा है ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement