The Lallantop
Advertisement

Axis MyIndia Exit Poll: इस कैटेगरी के लोगों ने आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा वोट दिया

Axis MyIndia के Exit Poll ने लोगों से कौन-कौन से सवाल पूछे?

Advertisement
Img The Lallantop
Axis My India के एग्जिट पोल सबसे विश्वसनीय साबित हुए हैं.
font-size
Small
Medium
Large
8 फ़रवरी 2020 (Updated: 8 फ़रवरी 2020, 16:33 IST)
Updated: 8 फ़रवरी 2020 16:33 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के एग्जिट पोल आ गए हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाती नज़र आ रही है. Axis MyIndia का एग्जिट पोल पिछले कुछ चुनावों में रिजल्ट का सटीक अनुमान लगाता रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में Axis MyIndia का एग्जिट पोल क्या कहता है, ये जान लीजिए.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर Axis MyIndia का एग्जिट पोल ये कह रहा है-
आम आदमी पार्टी  : 59 – 68
भारतीय जनता पार्टी : 2-11
कांग्रेस : 0
#सैंपल साइज़ क्या रहा-
एग्जिट पोल में शामिल लोगों की संख्या- 14,011.
पुरुष - 66 प्रतिशत.
महिलाएं - 34 प्रतिशत.
#एग्जिट पोल में शामिल लोग किस समुदाय से थे-
दिल्लीवासी - 56%
पूर्वांचली - 27%
हरियाणवी - 03%
राजस्थानी - 03%
अन्य - 11%
इस कैटेगरी में AAP सबसे ज्यादा फायदे में है.
इस कैटेगरी में AAP सबसे ज्यादा फायदे में है.

#एग्जिट पोल में शामिल लोगों की उम्र क्या थी-
18-25 साल  - 16%
26-35 साल - 29%
36-50 साल - 36%
51-60 साल - 12%
61 & Above - 7%
-किस उम्र के वोटर ने किस पार्टी को वोट किया?
18-25 की उम्र के 57% वोटर्स AAP के पक्ष में हैं.
18-25 की उम्र के 57% वोटर्स AAP के पक्ष में हैं.


उम्र के आधार पर वोटरों के मन की बात करें तो, Axis MyIndia के पोल में AAP हर एक उम्र-वर्ग में जनता का भरोसा जीतने में कामयाब दिख रही है. हरेक कैटेगरी में पार्टी को 50% से अधिक वोट मिले हैं.

#एग्जिट पोल में शामिल लोगों की शिक्षा का स्तर क्या था-
अशिक्षित 12 
आठवीं तक - 28%
10th पास - 23%
12th पास - 17%
ग्रेजुएट* - 15%
पोस्ट-ग्रेजुएट ** - 3%
प्रोफेशनल डिग्री *** - 2%
Axis 13

अशिक्षितों के सबसे ज्यादा वोट आम आदमी पार्टी को मिलते दिख रहे हैं. 66% अशिक्षितों ने AAP को वोट किया. वहीं प्रोफेशनल डिग्रीधारक वोटरों के 50% वोट बीजेपी के खाते में जाते दिख रहे हैं.
#ये लोग किस तरह के घरों में रहते हैं-
झुग्गी - 18
कॉलोनी - 62
बिल्डिंग - 14
कोठी - 06
-आवास के आधार पर
Axis 14

झुग्गी, कॉलोनी और बिल्डिंग में रहनेवालों का मत AAP की तरफ झुकता दिख रहा है. कोठी में रहनेवाले वोटरों में से 48% AAP को, जबकि 45% बीजेपी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं.
#एग्जिट पोल में शामिल लोगों का रोजगार क्या था-
बेरोज़गार - 6%
गृहिणी - 22%
छात्र - 04%
मजदूर - 20% 
कुशल पेशेवर - 12%
छोटी दुकान चलानेवाले - 8%
सरकारी/निजी नौकरी वाले - 16%
खुद का बिजनेस करने वाले - 06%
रिटायर्ड - 03%
Axis 15

व्यवसाय के आधार पर वोटरों का वर्गीकरण देखें तो आम आदमी पार्टी हर एक व्यवसाय वर्ग में टॉप पर दिख रही है.
#परिवार की महीने की इनकम के आधार पर -
गरीबी रेखा से नीचे और 10,000 रुपये से कम - 43%
11-20,000 रुपये के बीच - 41%
21-30,000 रुपये के बीच - 11%
31,000 से अधिक - 05%
Axis 16

मासिक आय की बात करें तो यहां भी आम आदमी पार्टी BJP से बहुत आगे दिख रही है.


 Video: 'एक की फीस में चार क्लायंट आते हैं, रेप करके छोड़ देते हैं': जीबी रोड की सेक्स वर्कर

thumbnail

Advertisement

Advertisement