The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • atique ahmed umesh pal murder ...

दो बेटे जेल में, बाकी तीन पर उमेश की हत्या का आरोप, अतीक अहमद के परिवार का पूरा कच्चा चिट्ठा

अतीक का भाई भी जेल में बंद है.

Advertisement
Atique ahmed umesh pal
अतीक अहमद और उसके परिवार के लोग. (फोटो: आज तक)
pic
आर्यन मिश्रा
27 फ़रवरी 2023 (Updated: 27 फ़रवरी 2023, 07:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजू पाल हत्याकांड के अहम गवाह उमेश पाल (Umesh Pal Murder) की हत्या के बाद अतीक अहमद (Atique Ahmed) के परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है. दरअसल, बसपा विधायक राजू पाल की साल 2005 में हत्या (Raju Pal Murder) कर दी गई थी. उनकी हत्या का आरोप पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पर लगा था. और अब उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के परिवार के अन्य सदस्यों पर आरोप लग रहे हैं.

अतीक के परिवार में कौन कौन है?

उमेश पाल और उसके गनर संदीप निषाद की हत्या 24 फरवरी को प्रयागराज के सुलेमसराय स्थित उसके घर के सामने ही की गई थी. बदमाशों ने शाम साढ़े चार बजे गोली-बम मारकर घटना को अंजाम दिया था. उमेश के परिजनों का आरोप है कि अतीक अहमद ने जेल के अंदर से हत्या की साजिश रची थी. वहीं उमेश के भांजे का आरोप है कि फुटेज में अतीक का बेटा असद नजर आ रहा है. उमेश की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके दो बेटों, उसके साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. 

पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी और उसके दो बेटों आबान और एहजाम को गिरफ्तार कर लिया है. अतीक के परिवार में उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के अलावा उसके पांच बेटे उमर अहमद, अली अहमद, एहजाम अहमद, असद अहमद और आबान अहमद हैं. अतीक का एक भाई भी है, नाम है अब्दुल खालिद अजीम उर्फ अशरफ.

अब इन लोगों के बारे में भी थोड़ा जान लेते हैं. शुरुआत करते हैं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन से. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 नवंबर, 2022 को शाइस्ता परवीन मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए तैयार थी. इसके बाद शाइस्ता परवीन मेयर पद की अपनी दावेदारी के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि जब वो अतीक से मिलने साबरमती जेल गई थीं, तब अतीक ने उन्हें प्रयागराज में मेयर का चुनाव लड़ने की सलाह दी थी. 

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा था कि योगी आदित्यनाथ इंसाफ करने वाले मुख्यमंत्री हैं. वो उनके परिवार के साथ भी न्याय करेंगे. 5 जनवरी, 2023 को शाइस्ता ने AIMIM का दामन छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद बसपा ने उन्हें प्रयागराज से अपने मेयर पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था. अब उमेश पाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी जया पाल ने अपनी FIR में शाइस्ता परवीन का नाम भी दर्ज करवाया है. इधर, शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे मामले की CBI जांच करवाने की मांग की है. उनका कहना है कि इस हत्या से उनके परिवार का कोई लेना देना नहीं है.

जेल में बंद है भाई

अतीक  का भाई अशरफ पूर्व विधायक है. इस समय अशरफ बरेली सेंट्रल जेल में बंद है. अशरफ के खिलाफ हत्या और रंगदारी समेत 52 मुकदमे दर्ज हैं. धूमनगंज के प्रॉपर्टी डीलर सूरज पाल ने पूर्व विधायक अशरफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. पिछले साल नवंबर में यूपी पुलिस ने अशरफ की करीब सात करोड़ रुपये की 14 बिस्वा से ज्यादा जमीन गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रंगदारी के मामले में अशरफ के खिलाफ MP-MLA कोर्ट में गवाही देने पहुंचे दरोगा को दूसरी मंजिल से नीचे फेंकने की कोशिश भी की गई थी.

अतीक का बड़ा बेटा उमर देवरिया जेल कांड के चलते लखनऊ जेल में बंद है. वहीं दूसरे नंबर का बेटा अली नैनी जेल में बंद है. और उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए अतीक अहमद के बेटे आबान और एहजाम सेंट जोसेफ कालेज में कक्षा नौवीं और बाहरवीं के छात्र हैं. अतीक के एक और बेटे असद का नाम उमेश पाल हत्याकांड में आया है. CCTV फुटेज में असद गोलियां चलाता हुआ कैद हुआ है. आरोप है कि असद ने ही हमले को लीड किया था. 

असद इस हत्याकांड से पहले भी चर्चा में रहा है. आरोप है कि असद नाबालिग होते हुए स्कॉर्पियो चलाकर स्कूल गया था. साथ ही साल 2016 में जब वो महज नौ साल का था, तब उसने एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग भी की थी. असद इस वक्त लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रहा है. 

वीडियो: विधानसभा में अखिलेश यादव पर चिल्ला पड़े CM योगी, माफिया अतीक अहमद पर कहा- मिट्टी में मिला देंगे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement