गिरफ्तारी के टाइम इस महिला के साथ था अतीक का वकील, प्रॉपर्टी को लेकर क्या 'साजिश' हो रही थी?
विजय पर आरोप है कि उन्होंने 24 फरवरी को अतीक के बेटे असद अहमद को उमेश पाल के कोर्ट से निकलने की जानकारी दी थी. इसके बाद हमलावरों ने उमेश पाल पर गोली चलाई थी

अतीक अहमद (Atique Ahmed) के वकील विजय मिश्रा को यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 29 जुलाई को गिरफ्तार किया. प्रयागराज के रहने वाले विजय मिश्रा, अतीक और उसके भाई अशरफ के केस की पैरवी कर रहे थे. विजय की गिरफ्तारी लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल से की गई. विजय की जब गिरफ्तारी हुई इस दौरान वो होटल में किसी महिला के साथ थे. अब वो महिला कौन थी? इसको लेकर जानकारी सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 जुलाई की रात यूपी STF ने विजय को लखनऊ के हयात रीजेंसी होटल के पास से गिरफ्तार किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान जो महिला विजय मिश्रा के साथ थी, उसके अतीक अहमद के परिवार से जुड़े होने का दावा किया जा रहा है. पुलिस उस महिला की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, इस जांच से जुड़े एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि विजय मिश्रा और उस महिला की मुलाकात एक 'बेनामी संपत्ति' बेचने के लिए निर्धारित की गई थी. बेनामी शब्द अवैध लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह संपत्ति कथित तौर पर अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ के फरार हुए परिवार के सदस्यों को फायदा पहुंचाने के लिए बेची जा रही थी.
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपीविजय पर आरोप है कि उन्होंने 24 फरवरी को अतीक के बेटे असद अहमद को उमेश पाल के कोर्ट से निकलने की जानकारी दी थी. इसके बाद हमलावरों ने उमेश पाल पर गोली चलाई थी. उमेश पाल गाड़ी से निकलकर जब अपने घर की ओर भागे, तब बदमाशों ने उनको निशाना बनाकर बम भी फेंके थे. ये पूरी घटना CCTV कैमरे पर कैद हुई थी.
इस हमले में गंभीर रूप से घायल उमेश पाल और उनके दो गनर को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए रानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई थी. उमेश पाल बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायक रह चुके राजू पाल की हत्या मामले में मुख्य गवाह थे. उमेश की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, अशरफ अहमद, शाइस्ता और असद के साथ ही शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. इनमें से अतीक और अशरफ समेत छह आरोपी मारे जा चुके हैं. जबकि शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम समेत तीन आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
वीडियो: हरियाणा की महिलाओं ने राहुल गांधी, प्रिंयका गांधी के साथ लंच किया, सोनिया गांधी से क्या पूछा?