थाने के ASI के बेटे पर गैंगरेप का आरोप, पुलिसकर्मी पिता ने जो किया वो मिसाल है!
पिता जिस थाने में ASI, उसी में बेटा गैंगरेप के आरोप में लाया गया तो क्या हुआ? छत्तीसगढ़ के रायपुर का ये मामला हैरान कर देगा.

छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur Gangrape) में पिछले दिनों एक गैंगरेप मामले का खुलासा हुआ था. मामले में 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके बाद मामले का एक दिलचस्प पहलू सामने आया. आरोपियों में शामिल एक शख्स के पिता छत्तीसगढ़ पुलिस में ASI हैं. मामला रायपुर के जिस थाने में दर्ज हुआ आरोपी के पिता उसी थाने में तैनात थे. जांच प्रभावित न हो इस कारण ASI ने रायपुर SSP से आग्रह कर अपना ट्रांसफर दूसरे थाने में कराया.
रक्षाबंधन के दिन की घटनाइंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 31 अगस्त के दिन रायपुर के गोधी गांव की रहने वाली दो बहनें रक्षाबंधन मनाने के बाद अपने एक मित्र के साथ घर लौट रही थीं. रास्ते में दो आरोपियों ने उन्हें रोक लिया. आरोप है कि दोनों ने बहनों के साथ लूटपाट की और नकदी व मोबाइल फोन लूट लिए. थोड़ी देर बाद आरोपियों ने आठ अन्य लोगों को मौके पर बुलाया. जिसके बाद कथित तौर पर सब ने बारी-बारी से दोनों बहनों से गैंगरेप किया.
बताया गया कि आरोपियों ने दोनों महिलाओं को रात करीब साढ़े 11 बजे घर जाने दिया. उन्होंने दोनों को धमकी देते हुए कहा कि उन पर पहले ही रेप का मामला दर्ज है और वो गिरफ्तारी से नहीं डरते हैं. आरोपियों ने बहनों को जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद उनके मित्र ने वहां से गुजर रहे एक शख्स के फोन की मदद से घरवालों को घटना के बारे में बताया. परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
54 पुलिसकर्मियों को जांच में लगायारायपुर जिले के SSP प्रशांत अग्रवाल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें पहले डकैती की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि शुरुआत में दोनों बहनें रेप की बात बताने से डर रही थीं. जिसके बाद SSP के कहने पर दोनों ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए 54 पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई.
पुलिस की टीम ने कुछ घंटों में मामले का धागा खोलकर रख दिया. पुलिस ने आरोपियों की बाइक को ट्रेस कर एक आरोपी को पकड़ा. जिसके बाद एक-एक कर सभी आरोपियों की जानकारी मिल गई. जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों में से एक छत्तीसगढ़ पुलिस में तैनात एक ASI का बेटा था. गैंगरेप का ये मामला इसी ASI के थाना क्षेत्र का था.
पहले से भी दर्ज हैं मामलेएक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि इस मामले में गिरफ्तार होने से पहले भी ASI के बेटे के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और हमला करने के मामले में शिकायत पहले से दर्ज है. इनमें से एक मामला आर्म्स एक्ट के तहत भी दर्ज किया गया है.
ASI ने बेटे की जानकारी दी और ट्रांसफर करायाASI पिता ने सभी आरोपियों से थाने में पूछताछ की. 1 सितंबर को पूछताछ के दौरान दो आरोपियों ने उनके बेटे और उसके दोस्त का नाम लिया. ASI ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि ये सुनकर उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस हुई. उन्होंने कहा कि तभी उन्होंने अपने सीनियर अफसर को फोन कर जानकारी दी कि उनका बेटा और उसका दोस्त उनके घर पर सो रहे हैं. पुलिस ने दोनों को ASI के घर से गिरफ्तार कर लिया.
गैंगरेप की इस घटना के मामले में जांच प्रभावित न हो इस वजह से ASI ने SSP से आग्रह किया कि वो उनका ट्रांसफर दूसरे पुलिस थाने में कर दें. ASI ने SSP को ये भी बताया कि वो अपने बेटे से पिछले एक साल से बात नहीं कर रहे थे. पिता ने जानकारी दी कि 2014 से 2019 के बीच उनका दूसरे जिले में ट्रांसफर हुआ था. इसी दौरान उनका बेटा बुरी संगत में पड़ गया. उन्होंने अपने बेटे को ठीक करने के कई प्रयास किए, लेकिन वो नहीं सुधरा.
बेटे से परेशान ASI ने कहा कि इस घटना के बाद से उनका परिवार सामाजिक बहिष्कार का सामना कर रहा है. उन्होंने अपने बेटे को अच्छे स्कूल में पढ़ाया और अच्छी शिक्षा दी. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
(ये भी पढ़ें: 'बेटे' की सिर कटी लाश मिली, अंतिम संस्कार में पता चला वो चंडीगढ़ में गर्लफ्रेंड संग घूम रहा)
वीडियो: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के गुजरात मॉडल की खिल्ली क्यों उड़ा दी?