ASEAN-INDIA समिट में पहुंचे PM मोदी, G-20 का नाम ले कौन से कनेक्शन की बात कही?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '21वीं सदी एशिया की सदी है. हम सबकी सदी है.'

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN India Summit) में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे हैं. 7 सितंबर की सुबह यहां उन्होंने अपना उद्घाटन भाषण दिया. इसमें उन्होंने भारत और आसियान की साझेदारी पर बात की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
"हमारा इतिहास और भौगोलिक परिस्थितियां भारत और आसियान को एक-दूसरे से जोड़ते हैं. साथ ही हमारे साझा मूल्य, क्षेत्रीय एकता, शांति, समृद्धि और मल्टीपोलर दुनिया पर हमारा भरोसा भी हमें आपस में जोड़ता है."
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारत, आसियान के विचारों का समर्थन करता है. उन्होंने बताया,
"आसियान (ASEAN) भारत की एक्ट ईस्ट नीति का केंद्र है. हमारा देश आसियान-भारत केंद्रीयता और इंडो-पैसेफिक पर आसियान के विचारों का समर्थन करता है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान समिट के बेहतरीन आयोजन के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा,
‘आसियान में सुनी जाती है सबकी बात’"हमारी साझेदारी को 30 साल से ज़्यादा हो गए हैं. भारत आसियान समिट की सह-अध्यक्षता करना मेरे लिए बहुत ही खुशी का विषय है."
प्रधानमंत्री मोदी ने आसियान(ASEAN) की थीम पर भी बात की. उन्होंने कहा,
"आसियान (ASEAN) की इस साल की थीम 'विकास का केंद्र' बहुत मायने रखती है. आसियान (ASEAN) मायने रखता है क्योंकि यहां हर किसी की बात सुनी जाती है. ये विकास का केंद्र है क्योंकि आसियान(ASEAN) पूरी दुनिया के विकास में ज़रूरी भूमिका निभा रहा है."
अपने उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,
EAS में शामिल होंगे PM Modi"वसुधैव कुटुंबकम - 'एक धरती-एक परिवार-एक भविष्य' की यही भावना भारत की जी-20 अध्यक्षता की भी थीम है. 21वीं सदी एशिया की सदी है. हम सबकी सदी है. इसके लिए ज़रूरी है कि हम कोविड के बाद एक नियमों पर आधारित दुनिया के ऑर्डर को बनाएं. साथ ही मानव कल्याण के लिए सबको कोशिश करनी होगी."
प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत और आसियान के आने वाले भविष्य के लिए ये समिट ज़रूरी कदम उठाएगी. उन्होंने कहा,
"फ्री और ओपन इंडो-पैसेफिक की प्रगति में और दुनिया के दक्षिणी इलाके की आवाज़ को बुलंद करने में हम सबके साझे हित हैं. मुझे विश्वास है कि आज हमारी बातचीत से भारत और आसियान क्षेत्र के आने वाले भविष्य को मजबूत बनाने के लिए और संकल्प लिए जाएंगे."
आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN India Summit) के बाद प्रधानमंत्री मोदी 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-
दुनियादारी: पीएम मोदी G20 समिट से ठीक पहले इंडोनेशिया क्यों चले गए?
क्या 'INDIA' की जगह 'भारत' सबसे पहले राष्ट्रपति के लेटर में लिखा था? नए फोटो ने सब बता दिया
इंडोनेशिया में मोदी ने जिनपिंग से कुछ कहा था, अब 8 महीने बाद सरकार ने उसका खुलासा क्यों किया?
वीडियो: दुनियादारी: पीएम मोदी G20 समिट से ठीक पहले इंडोनेशिया क्यों चले गए?