एक तरफ़ भारत में G20 लीडर्स समिट की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. वहीं दूसरीतरफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर निकल गए हैं. कहां? इंडोनेशिया. वहांक्या करेंगे? ASEAN (आसियान) की समिट में हिस्सा लेंगे. ASEAN का फ़ुल फ़ॉर्म है -एसोसिएशन ऑफ़ द साउथ ईस्ट एशियन नेशंस. साउथ-ईस्ट एशिया में बसे 10 देश इसके मेंबरहैं. भारत मेंबर नहीं है. फिर भी पीएम मोदी क्यों गए? आज के शो में हम इसी मसले परविस्तार से बात करेंगे.