The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Asaram case verdict: hidden talents of asaram you should know

आसाराम के वो कांड जिन पर दुनिया की नजर नहीं पड़ी!

आसाराम को बेहद करीब से जानने वाले ही ये कारनामे जानते हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
24 अप्रैल 2018 (Updated: 24 अप्रैल 2018, 01:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आसाराम पर फैसला चाहे जो हो. केस चाहे जित्ते चलें लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो सिर्फ उनके चेले जानते हैं. आसाराम ने ऐसे ऐसे काम किए हैं जिनका पता किसी को नहीं है. सिर्फ उनकी वेबसाइट पढ़ने वालों को पता रहता है. कुछ काम मुख्य रूप से ये हैं:

1. पहली एग्जाम वैरियर

कुछ दिन पहले पीएम मोदी की किताब एग्जाम वैरियर आई थी. स्टूडेंट्स को परीक्षा के प्रेत से बचने के टिप्स दिए गए थे. आसाराम ने ये काम बहुत पहले कर दिया था. उसने लिखा था 'तू गुलाब होकर महक.' स्टूडेंट्स को पास होने का ऐसा जुगाड़ बताया था जो किसी चीट शीट में नहीं मिलेगा.
आसाराम साहित्य
आसाराम साहित्य

2. वेदर कंट्रोल

आसाराम मौसम को कंट्रोल करने का काम भी करते थे. पानी बरसने वाला होता तो उसे हाथ देकर रोक देते. काम निकल जाता तो बरसा देते. न मानो तो उनकी वेबसाइट का ये हिस्सा पढ़ो.
आसाराम साहित्य
आसाराम साहित्य

3. फ़ालिज का इलाज

लकवाग्रस्त लोगों को आसाराम ने अपने साथ जीप पर बिठाकर ठीक कर दिया है. तभी तो वो अपनी कहानी सुनाते हैं.
asaram satsang 3

4. वैलेंटाइन डे का कायाकल्प

ये वाला तो हर 14 फरवरी को हो जाता है. आसाराम के चेले मातृ पितृ पूजन दिवस मनाते हैं. बाकी दुनिया वैलेंटाइन्स डे मनाती है.
मातृ पितृ पूजन दिवस के स्पॉन्सर
मातृ पितृ पूजन दिवस के स्पॉन्सर

बुधवार यानी 25 अप्रैल को जोधपुर जेल से आसाराम पर फैसला आने वाला है. आशा है कि ये काम याद रखे जाएंगे.


ये भी पढ़ें:

आसाराम के 3 क्रिमिनल केसेज़ की असली कहानियां जो विचलित करने वाली हैं

जेल में आसाराम ने सलमान से पूछा- क्यों मारा काला हिरन!

2017 में चर्चा में रहे वो बाबा, जो 2018 में भी फुटेज खाएंगे

ABAP द्वारा धर्महित में जारी: इन 14 बाबाओं से हिफाज़त के लिए भक्तजन स्वयं जिम्मेदार होंगे

वो 4 बाबा जिनके समर्थकों से टक्कर लेने में फोर्स को पसीने आ गए

Advertisement