The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Arif claims that his viral stork been taken to the zoo in Lucknow

बचाने वाले लोगों से दूर हुआ सारस, इस बार वन विभाग ने बदल दिया ठिकाना

आरिफ बोला- बेचारा तड़प रहा है मेरे लिए.

Advertisement
Arif claims that his friend stork shifted
सारस के साथ आरिफ (फोटो: इंस्टाग्राम) और शेयर किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट (ट्विटर)
pic
सुरभि गुप्ता
25 मार्च 2023 (Updated: 25 मार्च 2023, 07:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक सारस से दोस्ती के बाद सोशल मीडिया पर छाए अमेठी के आरिफ गुर्जर का कहना है कि उसका दोस्त सारस उसके लिए तड़प रहा है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सारस का एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि सारस को कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया है. अखिलेश यादव ने सारस का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया,

सारस को तो कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया… क्या गोलू को भी गोरखपुर चिड़ियाघर भेजेंगे?

वहीं आरिफ ने इससे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डालते हुए बताया था लिखा था,

हमारा सारस यहां से लखनऊ गया, बेचारा तड़प रहा है मेरे लिए.

आरिफ ने जो वीडियो यूट्यूब पर डाला, उसमें एक नीले रंग की गाड़ी दिखाई दे रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी शनिवार, 25 मार्च को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा,

चिड़ियाघर में बंद परिंदा… ये कैसी आज़ादी है?

वीडियो में एक नीले रंग की गाड़ी किसी रास्ते से गुजरती नज़र आ रही है. वैसी ही नीली गाड़ी जैसी आरिफ के वीडियो में दिखी है. इस गाड़ी पर 'नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ' लिखा है. इससे पता चलता है कि वो गाड़ी लखनऊ चिड़ियाघर की है. हालांकि, गाड़ी के अंदर कौन सा पक्षी या पशु है, ये वीडियो में नहीं दिखा है. वहीं अखिलेश यादव ने सारस पर अपने ताजा ट्वीट में कहा है कि उसे कानपुर के चिड़ियाघर भेज दिया गया है.

आरिफ को सारस कैसे मिला था?

अमेठी की गौरीगंज तहसील के जोधपुर मंडखा गांव के रहने वाले आरिफ को करीब साल भर पहले खेत में सारस मिला था. सारस के पैर में चोट लगी थी. सारस को आरिफ अपने घर ले आए थे. उन्होंने घर पर ही सारस का इलाज किया. इलाज के दौरान आरिफ ने सारस को घर का बना खाना जैसे- दाल-चावल, सब्जी रोटी खिलाई. इस तरह दोनों के बीच दोस्ती हो गई.

आरिफ ने बताया कि चोट ठीक होने के बाद उन्होंने सारस को आजाद कर दिया. मगर सारस को आरिफ का साथ भा गया था. आरिफ के मुताबिक दिन में सारस उड़कर जंगल और खेतों में चला जाता था, लेकिन शाम होने पर वो वापस उनके घर आ जाता था.

इस दौरान आरिफ ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर वो अपने और सारस के वीडियो पोस्ट किया करते थे. यूट्यूब के साथ-साथ वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी वीडियो पोस्ट करते थे. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.

सारस से मिलने गए थे अखिलेश यादव

मार्च महीने के पहले हफ्ते समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आरिफ और उनके सारस से मिलने अमेठी पहुंचे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी और सारस की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं.

21 मार्च को वन विभाग के अधिकारियों ने आरिफ से सारस को ले लिया, फिर वो उसे समसपुर पक्षी विहार ले गए. आरिफ के मुताबिक वन-विभाग वालों का कहना था कि वो सारस की अच्छी देखभाल नहीं कर पाएंगे, इसलिए उसे अपने साथ ले जा रहे हैं.

इसके बाद खबर आई की सारस गायब हो गया है. इसके बाद सारस समसपुर पक्षी विहार से कुछ दूर बिसईया गांव में मिला और उसे वापस पक्षी विहार लाया गया. अब आरिफ और अखिलेश यादव का कहना है कि सारस का ठिकाना फिर बदल दिया गया है.
 

वीडियो: सारस वापस लौट आया, ट्रेन से टकराया? इन दावों का आरिफ ने सच बता दिया

Advertisement