The Lallantop
Advertisement

अंकिता मर्डर: पुलकित और सौरभ की फोन रिकॉर्डिंग आई सामने, अंकिता के दोस्त पुष्प को धमका रहे थे

अंकिता का दोस्त पुष्प लगातार दोनों से अंकिता के बारे में पूछ रहा था. दोनों उससे झूठ बोलते रहे.

Advertisement
Uttarakhand Ankita Bhandari Murder Case
अंकिता भंडारी और पुलकित आर्य. (फाइल फोटो)
26 सितंबर 2022 (Updated: 26 सितंबर 2022, 18:23 IST)
Updated: 26 सितंबर 2022 18:23 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड के अंकिता मर्डर केस (Ankita Murder Case) में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य और रिजॉर्ट के मैनेजर सौरभ भास्कर की ऑडियो क्लिप सामने आई है. अंकिता के गायब होने पर उसके दोस्त पुष्प ने इन दोनों को कॉल किया था, लेकिन इन्होंने न सिर्फ गुमराह किया, बल्कि पुष्प को ही धमकाने लगे. ऑडियो में यह स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि पुलकित और सौरभ दोनों बार-बार पुष्प से झूठ बोल रहे हैं और अंकिता के बारे में सही बातें नहीं बता रहे हैं.

पुष्प ने जब पुलकित से पूछा कि अंकिता ने उनका फोन क्यों ले लिया था, तो उन्होंने कहा, 

‘उसका फोन स्विच ऑफ हो गया था, बैटरी डाउन हो गई थी उसकी, उसे तुमसे बात करनी थी. जब मैंने आपको फोन किया था तो उस टाइम पर वो मेरे साथ ही थी, उसने मेरे से मेरा फोन लिया था. जब मैंने उससे कहा कि फोन दे दे मेरा तो उसने कहा कि मॉर्निंग में दे दूंगी.’

इस पर पुष्प ने हैरानी जताई कि कैसे कोई व्यक्ति किसी को अपना फोन दे सकता है. इस पर पुलकित ने दलील दी, 

‘भाई मेरे...रात को क्या करना था मुझे फोन का? रात में मुझे फोन का क्या करना था? मेरा फोन तो उसी के पास था.’

इस पर पुष्प ने कहा, ‘लेकिन मेरे को फोन तो नहीं किया उन्होंनें?, उल्टा मैंने 3 बार कॉल किया और उसने उठाया नहीं. ऐसा कैसे हो सकता है.’ पुलकित ने जवाब दिया, ‘क्या, ऐसा कैसे हो सकता है.’

ये बात उस समय हुई थी जब अंकिता लापता हो गई थी और उसका दोस्त उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उस समय उसका फोन बंद था. तो पुष्प ने पुलकित आर्य को फोन किया था. अंकिता के बारे में पूछने पर पुलकित ने कहा कि उसने अंकिता को कमरे में छोड़ा था.

जब पुष्प ने सीसीटीवी के बारे में पूछा तो पुलकित ने ऐसा दिखाने की कोशिश की कि जैसे वह भी बहुत चिंतित है. पुष्प ने पूछा, ‘सीसीटीवी तो होंगे न रिजॉर्ट में?’. पुलकित ने जवाब दिया, ‘चेक करता हूं मैं कि सीसीटीवी में क्या है.’ 

फिर पुष्प ने कहा, ‘नहीं चलते तो होंगे? ऐसा थोड़े न है?’. इस पर पुलकित ने कहा, ‘देखो पुष्प, मैं आपसे ज्यादा जिम्मेदार व्यक्ति हूं.’

दोस्त पर ही लगा दिया आरोप

बाद में पुलकित ने उलटे पुष्प पर ही अंकिता को गायब करने का आरोप मढ़ दिया. उसने कहा, 

‘मुझे न ये सब सेनेरियो (Scenario) कचोट रहा है. मुझे ये नहीं समझ आ रहा है कि कहीं वो आपके साथ तो नहीं है? कहीं उसके घर वाले के सामने कोई सेनेरियो क्रिएट करने के लिए आपकी और उसकी कोई बात हुई हो कि चलो ऐसा करते हैं?’

इस पर पुष्प ने कहा कि अगर अंकिता उसके साथ ही होती तो उसे कॉल करने की क्या ही जरूरत थी. बाद में अंकिता के दोस्त ने रिजॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर को कॉल किया था, लेकिन वह भी लगातार एक के बाद एक झूठ बोल रहा था.

सौरभ ने कहा, ‘वो यहां पर है नहीं. मैंने सारी प्रॉपर्टी में ढूंढ लिया है, लेकिन वो यहां पर नहीं दिखी.’ फिर पुष्प ने उससे पूछा, ‘जब आप बाहर गए थे तो कब वापस आए थे’. सौरभ ने जवाब दिया, ‘हम 9 बजे के करीब आ गए थे. वो अपसेट थी. हमें ऐसा लगा कि शायद आपसे कोई बात हुई होगी. हमने हर जगह ढूंढ लिया. हमने न तो उसे कुछ कहा था. सामान उसके रूम में है. मैं और भी जगहों पर पता कर लेता हूं.’

फिर पुष्प ने चिंता जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझे ऐसा लगा रहा है कि आप कुछ छिपा रहे हैं’. इस पर सौरभ ने कहा, ‘इसमें छिपाने वाली क्या बात है. वो भी नॉर्मल जॉब करती है, मैं भी जॉब कर रहा हूं. मैं भी यह सोचकर हैरान हूं कि ऐसा कैसे हो सकता है.’

फिर पुष्प ने रिजॉर्ट मैनेजर को ये चेतावनी भी दी कि अंकिता उनके यहां से गायब हुई है और उसका सामान वहीं पड़ा है, ऐसी स्थिति में कुछ होता है तो वो इसके लिए जिम्मेदार होंगे. इस केस में असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया है.

वीडियो: योगी आदित्यनाथ मंदिर से कौन निकाल ले गया मूर्ति, चंदा भी गायब

thumbnail

Advertisement

Advertisement