टीम इंडिया का 2006 का साउथ अफ्रीका दौरा एक खास वजह से यादगार बना था. बीच मैदान पर एक घटना घटी जिसने दो खिलाड़ियों को फेमस कर दिया. ये दोनों थे- इंडियन पेसर एस श्रीसंत और साउथ अफ्रीकी बॉलर आंद्रे नेल. जोहान्निसबर्ग के वॉन्डरर्स मैदान पर इंडिया ये टेस्ट मैच जीत गई थी मगर पहले नेल की स्लेजिंग और फिर श्रीसंत का डांस की काफी चर्चा हुई.
हुआ यूं था कि पहले इंडिया ने अफ्रीका को महज 84 रन पर ऑल आउट कर दिया. फिर बैटिंग करते हुए तगड़ी लीड ले ली. 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए श्रीसंत को आंद्रे नेल ने बाउंसर पर बीट करने पर ललकारा. अगली गेंद पर श्रीसंत ने छक्का जड़ दिया. इसकी खुशी श्रीसंत ने यूं मनाई मानों दुनिया जीत ली हो. हर जगह ये विजुअल चला और ये उस सीरिज में ये नजारा इंडिया-साउथ अफ्रीका की क्रिकेट प्रतिद्वंदिता का सिंबल बन गया.
वीडियो देखिए-
अब एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में आंद्रे नेल ने कहा है कि अगर क्रिकेट से रिटारमेंट नहीं ली होती तो वो विराट कोहली को अपनी गेंदों से ललकारते. नेल ने 2009 में क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. 40 साल का ये पूर्व गेंदबाज कहता है, " कोहली को बॉलिंग करना चाहूंगा. मुझे हमेशा अच्छे बल्लेबाजों को आउट करने में मजा आया है. इंडियन टीम में विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और शिखर धवन ही तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजों का चैलेंज लेते हैं. मुझे काउंटर-अटैक वाले प्लेयर्स पसंद हैं."
नेल ने अपने 2001 से 2008 तक के क्रिकेट करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 36 टेस्ट और 79 वनडे मैच खेले हैं. 2 टी-20 मैच भी इस खिलाड़ी के नाम हैं. तीनों तरह के मैचों में इस लंबे-चौड़े बॉलर ने 231 विकेट लिए हैं. अपने इस छोटे से करियर में नेल ने कई मैचों में स्लेजिंग की. गौतम गंभीर की नेल के साथ भी एक झड़प काफी फेमस हुई थी.
Also Read: