'शॉपलिफ्टर्स' ने 66 करोड़ के कॉस्मेटिक्स चुराए फिर इन्हें 50% डिस्काउंट पर ऑनलाइन बेच दिया, लीडर गिरफ्तार
पुलिस ने कॉस्मेटिक चुराने वाली एक गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग ब्रांडेड कंपनियों से कॉस्मेटिक चुराता था. और फिर इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर बेच देता था.
.webp?width=210)
पुलिस ने कॉस्मेटिक चुराने वाले एक गैंग की लीडर को गिरफ्तार किया है. यह गैंग ब्रांडेड कंपनियों से कॉस्मेटिक चुरा कर ऑनलाइन बेच देता था. इस गैंग ने 66 करोड़ के कॉस्मेटिक चुराए और इन्हें 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन (amazon) पर बेच दिया.
इस गैंग की लीडर ने चोरी को अंजाम देने के लिए 12 लड़कियों को हायर किया था. ये सभी लड़कियां सेफोरा, लेंस क्राफ्टर, अल्टा, TJ मैक्स, वॉलग्रीन्स जैसे लग्जरी कॉस्मेटिक्स स्टोर में जाती थीं और मेकअप का सामान चुराती थीं. इसके बाद इस गैंग की लीडर इन कॉस्मेटिक्स को डिस्काउंट पर बेच देती थी.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गैंग की लीडर ‘मिशेल मैक’ हैं जिन्हें अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने कैलिफोर्निया, ओहायो, टेक्सास, फ्लोरिडा समेत 10 अमेरिकी राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. यही वजह है कि इस गैंग को ‘कैलिफोर्निया गर्ल्स’ का नाम दे दिया गया. पुलिस ने 12 मार्च को मिशेल के घर पर रेड की थी. इस दौरान पुलिस को वहां से 24. 86 करोड़ के कॉस्मेटिक मिले थे. 4,500 स्कवायर फीट में बने इस घर की कीमत 2.90 करोड़ रुपये आंकी गई है.
ये भी पढ़ें - एक-दूसरे के बेहद 'करीबी' हैं अमेरिका और रूस, दोनों के बीच सिर्फ 4 किमी की दूरी!
ब्रिटिश मीडिया डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस 2 साल से इस गैंग को पकड़ने की कोशिश कर रही थी. इस मामले में पुलिस को लीड तब मिली, जब इस गैंग की दो लड़कियों को कॉस्मेटिक ब्रांड अल्टा के स्टोर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि एक महिला ने उन्हें पैसों का लालच दिया और उसने ही स्टोर की लोकेशन भी दी थी. लड़कियों के फोन पर मिले मैसेज के जरिए पुलिस मिशेल तक पहुंची. पुलिस की छानबीन में पता लगा कि मिशेल ऑनलाइन मेकअप स्टोर चला रही थी. वो यहां पर चुराया हुआ सामान 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर बेच रही थी.
नेशनल रिटेल फेडरेशन के मुताबिक, 2022 में खुदरा विक्रेताओं को शॉपलिफ्टर्स (सामान चोरी करने वाले) की वजह से 3.35 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. अधिकत्तर शॉपलिफ्टर्स (shoplifters) के तार संगठित गिरोहों से जुड़े होते है. होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक 2021 से 2023 के बीच शॉपलिफ्टिंग के मामले तीन गुना बढ़ गये हैं और लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 2021 में शॉपलिफ्टिंग के 59 केस सामने आए थे। 2023 में 199 मामले दर्ज किए गए.
वीडियो: KRK ने किया पाकिस्तानी सिंगर का गाना चोरी, माफी मांग सोनू निगम क्या बोले?