जब अक्षय कुमार ने सैफ को करीना के बारे में वॉर्निंग देते हुए कहा, "ये ख़तरनाक लड़की है, देख के रह'
करीना कपूर ने खुद ये किस्सा ट्विंकल खन्ना को सुनाया है.
Advertisement

फिल्म 'टशन' के एक सीन में करीना कपूर खान, अक्षय कुमार और सैफ अली खान.
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने करीना कपूर खान का एक इंटरव्यू लिया. जहां करीना ने बताया कि जब सैफ अली खान और उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई, तब अक्षय कुमार ने सैफ को आगाह किया था.ट्वीक इंडिया नाम के एक यूट्यूब चैनल के लिए ट्विंकल खन्ना The Icons नाम का एक शो करती हैं. इसमें वो फिल्म इंडस्ट्री के सदस्यों का इंटरव्यू लेती हैं. ट्विंकल के शो पर पहुंचने वाली लेटेस्ट गेस्ट थीं करीना कपूर खान. अपने जीवन और करियर के साथ करीना ने यहां अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी कीं. उन्होंने बताया कि वो और सैफ एक साथ कुछ फिल्मों में काम करने वाले थे. मगर करीना के मना करने की वजह से कोई फिल्म बन नहीं पाई.
आखिरकार उन्हें यशराज प्रोडक्शन की फिल्म 'टशन' में साथ काम करने का मौका मिला. इस फिल्म सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ अक्षय कुमार और अनिल कपूर भी नज़र आने वाले थे. 'टशन' के सेट पर सैफ और करीना बढ़िया कनेक्ट कर रहे थे. ये देखकर अक्षय कुमार, सैफ को एक कोने में ले गए. करीना बताती हैं कि अक्षय ने सैफ से कहा-
''ध्यान से. ये खतरनाक लड़की है और खतरनाक फैमिली से आती हैं. देख के रह.''बकौल करीना, अक्षय सैफ को दोस्ती-दोस्ती में आगाह कर रहे थे. इसके जवाब में सैफ ने कहा-
''अरे नहीं नहीं. मैं जानता हूं, मैं उसे फिगर आउट कर लूंगा.''

फिल्म टशन के एक सीन में अक्षय, करीना और सैफ. आगे अक्षय और करीना ने 'गुड न्यूज़' नाम की फिल्म में साथ काम किया.
विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी 'टशन' भयानक तरीके से पिटी. फिल्म को न पब्लिक ने पसंद किया, न ही क्रिटिक्स ने. मगर सैफ और करीना की बॉन्डिंग मजबूत होती चली गई. आगे दोनों ने साथ में 'एजेंट विनोद' और 'कुर्बान' जैसी फिल्मों में साथ काम किया. अक्टूबर 2012 में दोनों ने शादी कर ली. सैफ और करीना- तैमूर और जहांगीर नाम के दो बच्चों के पैरेंट्स हैं.
करीना कपूर खान पिछली बार इरफान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' में नज़र आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक ब्रिटिश पुलिस ऑफिसर का रोल किया था. आने वाले दिनों में वो आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नज़र आने वाली हैं. वहीं सैफ अली खान तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' में ऋतिक रौशन के साथ काम कर रहे हैं.