मौत से पहले अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के कमरे में वो कौन था जो 17 मिनट तक रुका?
पुलिस इसे लेकर कुछ भी बोलने से बच रही है.

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत को उनके परिवार ने हत्या बताया तो यूपी पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया. लेकिन पुलिस के बयान के बाद भी आकांक्षा दुबे की मौत पर सस्पेंस बरकरार है. इसकी दो वजह बताई जा रही हैं. एक, आकांक्षा दुबे के परिवार ने जिन भोजपुरी सिंगर समर सिंह और संजय सिंह पर उनकी हत्या का आरोप लगाया है, वे फरार हैं. दूसरा, मामले में एक तीसरे व्यक्ति के शामिल होने की आशंका जताई गई है. बताया गया है कि ये ‘मिस्ट्री मैन’ मौत की रात को आकांक्षा दुबे के कमरे में रुका था.
मौत की रात आकांक्षा के कमरे में वो कौन था?आजतक से जुड़े रौशन जायसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक आकांक्षा की मौत वाली रात को होटल में उनके कमरे तक एक शख्स आया था. वो करीब 17 मिनट तक कमरे में रुका भी. इस शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस उसके बारे में जवाब देने से बच रही है. वहीं आजतक ने खुद इस बारे में पता लगाने के लिए होटल से संपर्क किया तो उसने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. ये होटल वाराणसी के सारनाथ इलाके में है. नाम है सोमेंद्र रेजिडेंसी. आजतक होटल पहुंचा तो वहां के लोगों ने बताया कि हत्या की रात वाला सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है, इसके अलावा वे और कुछ नहीं बता सकते.
उधर आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लिफाफे में सीलबंद है. बताया गया है कि आला अधिकारियों के शहर में मौजूद न होने के चलते अभी रिपोर्ट सामने आने में थोड़ा वक्त लगेगा. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या (हैंगिंग) को ही बताया गया है. वहीं घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपी समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह को पकड़ नहीं पाई है. आकांक्षा के परिवार ने इन दोनों पर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. परिवार के आरोपों के आधार पर FIR दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इसके लिए उसने अलग-अलग टीमें बनाई हैं जो जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं.
वीडियो: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत का रहस्य क्या?