The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • akanksha dubey death case myst...

मौत से पहले अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के कमरे में वो कौन था जो 17 मिनट तक रुका?

पुलिस इसे लेकर कुछ भी बोलने से बच रही है.

Advertisement
akanksha dubey death case mystery man who stayed in actress hotel room
आकांक्षा दुबे मौत मामले में मिस्ट्री मैन की एंट्री. (तस्वीरें- सोशल मीडिया)
pic
दुष्यंत कुमार
28 मार्च 2023 (Updated: 28 मार्च 2023, 11:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत को उनके परिवार ने हत्या बताया तो यूपी पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया. लेकिन पुलिस के बयान के बाद भी आकांक्षा दुबे की मौत पर सस्पेंस बरकरार है. इसकी दो वजह बताई जा रही हैं. एक, आकांक्षा दुबे के परिवार ने जिन भोजपुरी सिंगर समर सिंह और संजय सिंह पर उनकी हत्या का आरोप लगाया है, वे फरार हैं. दूसरा, मामले में एक तीसरे व्यक्ति के शामिल होने की आशंका जताई गई है. बताया गया है कि ये ‘मिस्ट्री मैन’ मौत की रात को आकांक्षा दुबे के कमरे में रुका था.

मौत की रात आकांक्षा के कमरे में वो कौन था?

आजतक से जुड़े रौशन जायसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक आकांक्षा की मौत वाली रात को होटल में उनके कमरे तक एक शख्स आया था. वो करीब 17 मिनट तक कमरे में रुका भी. इस शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस उसके बारे में जवाब देने से बच रही है. वहीं आजतक ने खुद इस बारे में पता लगाने के लिए होटल से संपर्क किया तो उसने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. ये होटल वाराणसी के सारनाथ इलाके में है. नाम है सोमेंद्र रेजिडेंसी. आजतक होटल पहुंचा तो वहां के लोगों ने बताया कि हत्या की रात वाला सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है, इसके अलावा वे और कुछ नहीं बता सकते.

उधर आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लिफाफे में सीलबंद है. बताया गया है कि आला अधिकारियों के शहर में मौजूद न होने के चलते अभी रिपोर्ट सामने आने में थोड़ा वक्त लगेगा. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या (हैंगिंग) को ही बताया गया है. वहीं घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपी समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह को पकड़ नहीं पाई है. आकांक्षा के परिवार ने इन दोनों पर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. परिवार के आरोपों के आधार पर FIR दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इसके लिए उसने अलग-अलग टीमें बनाई हैं जो जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं.

वीडियो: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत का रहस्य क्या?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement