The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • akanksha dubey bhojpuri actres...

आकांक्षा दुबे की मौत के पीछे बड़ा भोजपुरी गायक, मां ने ये आरोप लगा चौंकाया!

वाराणसी के एक होटल के कमरे में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव मिला था

Advertisement
akanksha dubey death actress photo
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां ने समर सिंह पर आरोप लगाया | फाइल फोटो: सोशल मीडिया
pic
अभय शर्मा
27 मार्च 2023 (Updated: 27 मार्च 2023, 03:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध आत्महत्या के मामले में उनकी मां ने बड़े आरोप लगाए हैं. ये आरोप लगे हैं भोजपुरी गायक समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कहा है कि उनकी बेटी की हत्या समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह ने करवाई है (Bhojpuri Actress Akanksha dubey death mother Madhu dubey alligatios). रविवार, 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल में आकांक्षा दुबे का शव मिला था.

आजतक से जुड़े रोशन जायसवाल की खबर के मुताबिक वाराणसी में आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कहा,

समर सिंह और संजय सिंह ने आकांक्षा से तीन साल में करोड़ों रुपयों का काम करावाया. लेकिन पैसा नहीं दिया… 21 तारीख को ही समर सिंह के भाई संजय सिंह ने आकांक्षा को जान से मारने की धमकी दी, इस बारे में खुद आकांक्षा ने मुझे फोन पर जानकारी दी थी.

आकांक्षा दुबे के संदिग्ध सुसाइड की खबर पर उनकी चाची ने भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकती हैं.

समर सिंह कौन हैं?

समर सिंह भोजपुरी के चर्चित गायक हैं. साल 2002 में उनका पहला भोजपुरी गान होली पर ‘ई गोल गोल का है’ रिलीज हुआ था. हालांकि उन्हें बड़ी सफलता 2015 में ‘गन्ना का रस आया’ गाने से मिली. इसके बाद समर सिंह हिट हो गए. 2016 में उनका एक और गाना ‘रतिया कहां बितावाला ना’ रिलीज हुआ. ये भी जबरदस्त हिट रहा.

आकांक्षा की मौत के बाद समर सिंह ने घटना को लेकर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा,

नि:शब्द, आकांक्षा दुबे की आत्मा को शांति मिले.

2018 में आकांक्षा डिप्रेशन में चली गई थीं

आकांक्षा दुबे यूपी के भदोही जिले के चौरी इलाके की रहने वाली थीं. तीन साल की उम्र में पेरेंट्स के साथ मुंबई शिफ्ट हुई थीं. उनके पेरेंट्स उन्हें आईपीएस अफसर बनाना चाहते थे, लेकिन उनका मन डांस और एक्टिंग में था. बचपन से ही उन्हें टीवी देखना पसंद था. इसी वजह से पढ़ाई पूरी करने के बाद वो फिल्मी दुनिया में आईं. साल 2018 में आकांक्षा डिप्रेशन में चली गई थीं. इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली थी. बुरे वक्त को पीछे छोड़ आकांक्षा दुबे ने फिल्मों में दोबारा वापसी की. तब इसका श्रेय उन्होंने अपनी मां मधु दुबे को दिया था.

आकांक्षा दुबे की फ़िल्में

आकांक्षा दुबे ने 'वीरों के वीर' और 'कसम पैदा करने वाले की 2' नाम की फिल्मों में काम किया था. फिल्मों के अलावा कई गानों के म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था. 2021 में आया एक्ट्रेस का गाना 'तुम जवान हम लाइका' खूब हिट हुआ था. उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ 'नाच के मालकिनी' वीडियो में भी काम किया था.

उनके ब्लॉकबस्टर हिट गानों में 'भुअरी', 'काशी हिले पटना हिले', 'नमरिया कमरिया में खोस देब' शामिल हैं. 26 मार्च को आकांक्षा दुबे के सुसाइड की खबर सामने आई, उसी दिन भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ उनका नया गाना रिलीज हुआ. इस गाने का नाम 'आरा कभी हारा नहीं' है.

वीडियो: BSEB 12वीं का रिजल्ट: बिहार टॉपर्स ने बताया, कितने संघर्षों के बाद देखा ये दिन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement