कौन हैं भारतीय मूल के अजय बंगा, बाइडन ने जिन्हें वर्ल्ड बैंक हेड बनाने के लिए नामित किया है?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि बंगा के अंदर मौजूदा दौर की सभी चुनौतियों को संभालने की क्षमता है.
.webp?width=210)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भारतीय मूल के अजय बंगा (Ajay Banga) को विश्व बैंक का अध्यक्ष (World Bank Head) बनने के लिए नामित किया है. बाइडन ने उनके पिछले कामों और एक्सपीरिएंस की तारीफ भी की. अजय फाइनेंशियल सेक्टर और क्लाइमेट चेंज के क्षेत्र में काम कर चुके हैं. फिलहाल डेविड मलपास वर्ल्ड बैंक के हेड हैं.
पिछले हफ्ते ही डेविड ने जून में अपना पद छोड़ने का ऐलान किया था. वैसे उनका पांच साल का कार्यकाल अगले साल अप्रैल में खत्म होना था. डेविड को पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने नियुक्त किया था. डेविड मलपास के ऐलान पर विश्व बैंक ने कहा,
उम्मीद है कि डेविड मलपास के स्थान पर मई की शुरुआत तक नए अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा.
बता दें कि वर्ल्ड बैंक 189 देशों का नेतृत्व करता है. गरीबी खत्म करने के साथ ही वर्ल्ड बैंक का मकसद क्लाइमेट चेंज का असर कम करना भी है.
कौन हैं अजय बंगा?अजय बंगा फिलहाल प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन हैं. बंगा के पास 30 साल से ज्यादा का कारोबारी अनुभव है. मास्टर कार्ड में अलग-अलग जिम्मेदारी निभाने के बाद वो 12 साल तक इसके CEO रहे. दिसंबर 2021 में अजय बंगा कंपनी से रिटायर हो गए. इसके अलावा उन्होंने अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और Dow Inc में काम किया है.
अजय बंगा को नामित करते हुए जो बाइडन ने कहा,
अजय वर्ल्ड बैंक की कमान संभालने के लिए सबसे उपयुक्त शख्स हैं. अजय बंगा के पास निजी और सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए क्लाइमेट चेंज समेत मौजूदा दौर की सभी चुनौतियों को संभालने की क्षमता है.
इधर US के ट्रेजरी सेक्रेटरी जैनेट येलेन ने कहा,
अजय बंगा का अनुभव गरीबी घटाने के वर्ल्ड बैंक के मकसद को हासिल करने में बेहद मददगार साबित होगा. वर्ल्ड बैंक की साख को सुधारने में भी बंगा महत्वपूर्ण रोल निभा सकते हैं. इसमें क्लाइमेट में हो रहे बदलावों के साथ ही प्रदूषण घटाने का लक्ष्य भी शामिल हैं.
वहीं अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्वीट में लिखा,
अजय बंगा विश्व बैंक के परिवर्तनकारी अध्यक्ष होंगे. मैंने उनमें वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने और आर्थिक अवसर को बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा और दृढ़ता देखी है.
अजय बंगा भारत में जन्मे पहले शख्स हैं, जिन्हें वर्ल्ड बैंक के चीफ के लिए नामित किया गया है.
वीडियो: दहेज पर वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में भारतीयों के बारे में क्या लिखा?