The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • air asia ceo took massage during management meeting post goes viral

Air Asia के CEO मीटिंग के दौरान उघड़े बदन मसाज कराते दिखे, लोग बोले “वाह क्या लाइफ है..”

जनता कह रही है, “टोनी जब आपने कहा कि एयर एशिया में कल्चर ‘ओपन’ है, तो हमने इतना भी ओपन नहीं समझा था.”

Advertisement
air asia ceo taking massage during management meeting post goes viral got criticized
सोशल मीडिया वेबसाइट Linkedin पर एयर एशिया के CEO ने फोटो पोस्ट की. (फोटो- Linkedin)
pic
प्रशांत सिंह
17 अक्तूबर 2023 (Updated: 17 अक्तूबर 2023, 05:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

“काम ऐसा करो कि चार लोग चर्चा करें.” इसी बात को चरम पर ले जाता काम किया है एयर एशिया के CEO टोनी फर्नान्डिज़ ने. CEO साहब कंपनी की मैनेजमेंट मीटिंग के दौरान कपड़े उतार कर बॉडी मसाज कराते दिखे. ‘Air Asia CEO taking massage’ गूगल कीजिए, आपको नज़ारा दिख जाएगा. आपको ज़्यादा मेहनत न करनी पड़े, टोनी ने इसका इंतज़ाम भी किया है. उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट Linkedin पर अपना क्रेज़ी एक्सपीरियंस शेयर कर दिया और साहब अब बुरे फंस गए हैं.

Linkedin पर एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने अपनी कंपनी के वर्क कल्चर पर लिखा,

“काफी तनावपूर्ण हफ्ता था. वेरानिता योसेफिन ने मसाज का सुझाव दिया. इंडोनेशिया और एयर एशिया के कल्चर की दाद देनी होगी. मैं मसाज और मैनेजमेंट मीटिंग एक साथ कर सकता हूं.”

टोनी फर्नान्डिज़ ने आगे लिखा कि उनकी कंपनी बढ़िया तरक्की कर रही है. ‘कैैपिटल ए’ श्रेणी का ढांचा तैयार हो रहा है. उन्होंने लिखा कि जो भी उन्होंने बनाया है, उन्हें उस पर गर्व है.  

CEO साहब को तो अपने आप पर गर्व हो रहा था. पर आम जनता और कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वालों ने काफी डायवर्स ओपीनियन दी. चंद्रशेखर दास नाम के एक सज्जन ने लिखा,

“वाह क्या लाइफ है. अगर आपकी कंपनी की रिव्यू मीटिंग के दौरान सभी कर्मचारी ऐसा करने लगें तो?”   

अजय वैष्णव नाम के एक शख्स ने लिखा,

“मैं इस बात को जानने में ज्यादा रुचि रखता हूं कि मीटिंग के दौरान बाकी लोगों ने प्रेशर कैसे मैनेज किया होगा.”

कार्ल माक नाम के शख्स ने एयर एशिया के वर्क कल्चर पर कमेंट किया,

“टोनी जब आपने कहा कि एयर एशिया में कल्चर ‘ओपन’ है, तो मैंने इतना भी ओपन नहीं समझा था.”

एयर एशिया के CEO टोनी फर्नान्डिज़ के शर्टलेस मसाज लेते हुए पोस्ट और वर्क कल्चर पर कई लोगों ने लिखा कि जब उन्होंने अपनी किसी मीटिंग में ऐसा किया था तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था. इसपर कई लोगों ने मौज लेते हुए कहा कि आपने ये सब Linkedin पर पोस्ट कर दिया होता तो नौकरी बच जाती. खैर इस पर तो घंटों बात की जा सकती है. 

आपकी कंपनी में क्या हाल है? हमें कमेंट करके बताइए.

(ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर आपकी प्राइवेसी के पहरेदारों को जानें, सेफ्टी बनी रहेगी)

Advertisement