The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • actor rahul bose orders 2 bana...

राहुल बोस ने 5 स्टार होटल में दो केले ऑर्डर किए, बिल देख आपके होश उड़ जाएंगे

सोशल मीडिया पर बॉलिवुड एक्टर का विडियो आग की तरह फैल रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
केलों का बिल देखकर राहुल बोस को लगा शॉक.
pic
सरवत
23 जुलाई 2019 (Updated: 23 जुलाई 2019, 02:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
राहुल बोस याद हैं? आख़िरी बार बड़े पर्दे पर आपने इन्हें विश्वरूपम 2 में देखा था. फ़िल्मों से ये काफ़ी समय से नदारद हैं. पर इस वक्त सोशल मीडिया पर ज़रूर छाए हुए हैं. वजह? उनका एक पोस्ट. जिससे हर आम आदमी रिलेट कर पाएगा. ख़ासतौर पर वो जो फाइव स्टार होटल के दर्शन कर चुका है. राहुल फ़िलहाल चंड़ीगढ़ में हैं. शूटिंग कर रहे हैं. वो ठहरे हैं जे डब्लू मैरियट में. बड़ा नामी-गिरामी होटल है. फाइव स्टार. यहां राहुल ने एक विडियो बनाया. विडियो में राहुल अपना कमरा लोगों को दिखा रहे हैं. उनके स्वागत में होटल वालों ने कमरे में चॉकलेट के बिस्किट, महंगे फूल, सब रखा था. राहुल ये सब देखकर ख़ुश. फिर राहुल गए जिम. एक्सरसाइज़ करने के बाद उन्होंने दो केले ऑर्डर किए. ये केले उनके कमरे में डिलीवर हुए. विडियो में राहुल केले के दर्शन करवाते हुए उसके साथ आए हुए बिल भी दिखाते हैं. गेस करिए दो केलों का कितना बिल आया? पूरे 442 रुपए! राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा:
आपको ये देखकर ही यकीन होगा. कौन कहता है फल आपके वजूद के लिए ख़तरनाक नहीं होते. ये आप जे डब्लू मैरियट के लोगों से पूछ सकते हैं.
ये रहा विडियो: मज़ाक-मज़ाक में बने इस विडियो में राहुल एक अहम सवाल भी उठाते हैं. फाइव स्टार होटल्स में खाने का दाम आसमान छूता है. क्या सोचकर ये कीमत रखी जाती है. वैसे जो केले राहुल ने आर्डर किए उसमें जीएसटी बिल भी शामिल था. राहुल ने विडियो ये कहकर ख़त्म किया कि ये केले उनके लिए कुछ ज़्यादा ही अच्छे हैं. और होटल वालों को इसके बारे में सोचना चाहिए. राहुल की बात से ट्विटर पर भी कई लोग सहमत हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपना समर्थन जताया. एक यूज़र ने लिखा:
अगर आप बनाना शेक आर्डर करते तो आपको ये अगले आई-फ़ोन के दाम पर देते.
किसी ने लिखा:
सवाल ये है कि क्या ये केले ऑस्ट्रेलिया से मंगवाए गए थे? दो फलों की इतनी कीमत बहुत ज़्यादा है.
हालांकि कई लोगों ने इस बात की तुलना थिएटर में मिलने वाले पॉपकॉर्न और कोल्डड्रिंक से की. केले की तरह उनकी कीमत भी आसमान ही छूती है. कभी-कभी तो उनकी कीमत टिकट से भी ज़्यादा होती है. इतनी महंगाई. हाय-तौबा. हर पीड़ित आदमी यही कहेगा.
विडियो

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement