The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Aamir Khan as Laal Singh Chaddha look Picture going Viral on Social Media

आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' में जो किया है वो आजतक किसी फिल्म में नहीं किया

लोग गजब रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
लाल सिंह चड्ढा को अजीत अंधारे ने प्रड्यूस किया है.
pic
नेहा
11 नवंबर 2019 (Updated: 11 नवंबर 2019, 01:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'लाल सिंह चड्ढा'. आमिर खान की अगली फिल्म का नाम. 1 नवंबर से चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग चल रही है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उसे देखकर पता चल रहा है कि आमिर ने फिल्म में अपना लुक पूरी तरह बदल लिया है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने उनकी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.



View this post on Instagram

#AamirKhan as #laalsinghchaddha on the sets in Chandigarh #photooftheday #sunday

A post shared by Manav Manglani
(@manav.manglani) on


फिल्म में आमिर सरदार का रोल प्ले कर रहे हैं. उनका लुक पगड़ी में है और इसके लिए उन्होंने 20 किलो वजन कम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने लुक और किरदार पर छह महीने तक काम किया है. वायरल तस्वीर में आमिर घनी दाढ़ी और पगड़ी में नजर आ रहे हैं.
लोग उन्हें इस लुक में देखकर खुश हो रहे हैं और बढ़िया-बढ़िया कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा "एक्टर हो तो ऐसा" दूसरे शख्स ने लिखा- "वाह, बहुत हैंडसम सरदार दिख रहे हैं, पहचानना भी मुश्किल है." आमिर ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का मोशन पोस्टर लोगो जारी किया था. इससे फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म हो चुकी है. मोशन पोस्टर आप नीचे देख सकते हैं:

ये फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को इंडिया में 100 अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया जाएगा. फिल्म में आमिर का किरदार जीवन के सफर को दिखाएगा. इसके लिए हर बार एक नई लोकेशन की जरूरत होगी. इनमें चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, मुंबई, महाराष्ट्र, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहर मेन होंगे.

ये फिल्म 6 ऑस्कर जीत चुकी हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गम्प’ की हिंदी रीमेक है. इसमें मशहूर एक्टर टॉम हैंक्स ने लीड रोल किया था. इस फिल्म के ऑफिशियल राइट्स आमिर खान और वायकॉम ने खरीदे हैं.

इसकी कहानी लिखी है हिंदी और मराठी सिनेमा के उम्दा एक्टर अतुल कुलकर्णी ने. जिन्हें आप ‘चांदनी बार’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘रईस’ जैसी फिल्मों में देख चुके हैं. इसे ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के डायरेक्टर अद्वैत चंदन डायरेक्ट करने वाले हैं.



Video : भयंकर ट्रोल होने के बाद अमिताभ बच्चन, सोनी टीवी और केबीसी की टीम सबने माफी मांगी

Advertisement