The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • aadhaar card not an acceptable...

"अब इस काम नहीं आएगा आधार कार्ड"- सरकारी एजेंसी के ऐलान से टेंशन?

इस कदम का मकसद कानूनी ढांचे और घोषणाओं का पालन करना है जिसमें जोर दिया गया है कि आधार कार्ड डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के तौर पर मान्य नहीं होता है.

Advertisement
aadhaar card not an acceptable proof for date for birth only for identity says epfo what to do
ऑफिशियल सर्कुलर जारी किया गया है (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
19 जनवरी 2024 (Published: 01:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक नए सर्कुलर में कहा गया है कि आधार कार्ड डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के तौर पर मान्य नहीं होगा (Aadhaar Card Age Proof). ये सर्कुलर EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) ने जारी किया है. खबर सुनकर आधार कार्ड धारकों को लग सकता है कि परेशानी बढ़ने वाली है. लेकिन फैसला उनके ही फायदे के लिए लिया गया है. दरअसल, आधार कार्ड को कभी भी डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के तौर पर मान्यता मिली ही नहीं थी. डॉक्यूमेंटेशन के दौरान कोई गलती या कन्फ्यूजन ना हो, इसके लिए EPFO ने सर्कुलर जारी किया है.

UIDAI (Unique Identification Authority of India) साफ कर चुका है कि आधार विशिष्ट पहचान प्रमाण के रूप में काम करता है और आधार अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के तहत ये जन्म तिथि के प्रमाण के तौर पर क्वालिफाई नहीं करता. इससे पहले कई ई-KYC यूजर एजेंसियों और आधार प्रमाणीकरण एजेंसियों ने डेट ऑफ बर्थ की पुष्टि के लिए आधार कार्ड या सी-आधार को उपयुक्त दस्तावेज के तौर पर स्वीकार किया था.

अब क्या किया जाए?

EPFO ने 2020 में एक सर्कुलर जारी किया था. उसके मुताबिक नीचे मेंशन सभी डॉक्यूमेंट्स को डेट ऑफ बर्थ के लिए प्रूफ के तौर पर एक्सेप्ट किया जा सकता है.

1. जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार द्वारा जारी किए गए बर्थ सर्टिफिकेट

2. स्कूल/शिक्षा से जुड़ा सर्टिफिकेट

3. केंद्र/राज्य सरकार संगठनों के सर्विस रिकॉर्ड पर बेस्ड सर्टिफिकेट

4. पासपोर्ट

5. सरकारी विभाग द्वारा जारी बाकी विश्वसनीय डॉक्यूमेंट

6. मेडिकल जांच के बाद सिविल सर्जन द्वारा जारी किया गया मेडिकल सर्टिफिकेट और एक योग्य न्यायालय द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र (Affidavit).

ये भी पढ़ें- 81 करोड़ भारतीयों का आधार डेटा ब्लैक मार्केट में बिक रहा, इस रिपोर्ट से मचा हड़कंप!

EPFO के मुताबिक, इस कदम का मकसद कानूनी ढांचे और घोषणाओं का पालन करना है जिसमें जोर दिया गया है कि आधार डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के तौर पर काम नहीं कर सकता है. डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया में किसी भी गलती से बचने के लिए नियोक्ताओं और कर्मचारियों से इन बदलावों पर ध्यान देने का आग्रह किया गया है.

वीडियो: सलमान खान के पनवेल फार्महाउस में घुसते पकड़े गए दो लोग, फर्ज़ी आधार कार्ड बरामद

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement