The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • A man shot dead inside ward at Delhi's GTB Hospital, teenager among 3 suspects

दिल्ली के अस्पताल में दिन-दहाड़े मरीज की गोली मारकर हत्या, डॉक्टर्स ने हड़ताल की घोषणा की

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में ये वारदात हुई. अस्पताल में भर्ती शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

Advertisement
Police at GTB hospital (photo-screengrab/ANI)
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ( फोटो-स्क्रीनग्रैब/ANI )
pic
निहारिका यादव
14 जुलाई 2024 (Updated: 14 जुलाई 2024, 10:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश की राजधानी दिल्ली में अस्पताल के अंदर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना सामने आई है. सरेआम अस्पताल में गोली मारकर इलाज कराने आए एक मरीज की हत्या कर दी गई. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के गुरु तेज बहादुर अस्पताल (GTB Hospital) में रविवार 14 जुलाई को शाम 4 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, GTB एन्क्लेव पुलिस स्टेशन को PCR के जरिये सूचना मिली थी कि GTB अस्पताल के वार्ड 24 में फायरिंग हुई. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि यहां पेट के संक्रमण की शिकायत के बाद रियाजुद्दीन नाम के एक शख्स को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. शाम 4 बजे के आसपास 18 साल का एक युवक वार्ड में घुसा और उसने रियाजुद्दीन पर गोलियां बरसा दीं. इस वारदात में रियाजुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गयी. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस घटना में एक नहीं बल्कि तीन लोग शामिल थे. बाइक से तीन बदमाश अस्पताल पहुंचे थे. इनमें से एक बदमाश ने अस्पताल के अंदर घुसकर फायरिंग कर रियाजुद्दीन की हत्या कर दी. जिसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए. रिपोर्ट्स का दावा है कि रियाजुद्दीन का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. 

ये भी पढ़ें - ट्रंप पर गोली चलाने वाला 20 साल का लड़का किसका सपोर्टर निकला? सब पता चला

मामले पर एडिशनल डीसीपी शाहदरा , विष्णु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, 

‘हमारी टीम जब वहां पहुंची तब पता चला कि मृतक का नाम रियाजुद्दीन है और वह खजूरी खास का रहने वाला है. घटनास्थल से 5 खोखे बरामद हुए हैं. क्या कोई रंजिश या दुश्मनी है? अभी इसकी जानकारी जुताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.’

GTB अस्पताल में फायरिंग की इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने घटना पर ट्वीट कर दिल्ली के LG पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 

‘LG साहब, आपके आने के बाद पिछले दो साल में दिल्ली की क़ानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. अपराधियों में क़ानून का ख़ौफ़ ख़त्म हो गया है. दिन दहाड़े अस्पताल में घुस के गोलियां चल रही है. कभी तिहाड़ जेल के अंदर पुलिस के सामने हत्या होती है, पुलिस के जवान देखते रहते हैं. कभी कोर्ट के सामने वकील को गोली मारी जाती है. जंगपुरा में दिन दहाड़े घर में घुस कर बुजुर्ग की निर्मम हत्या हो रही है. दिल्ली ने दिन दहाड़े CCTV के सामने हत्या अब आम बात होती जा रही है. अपराधी बेख़ौफ़ हैं. दिल्ली पुलिस को राजनैतिक इस्तेमाल के चलते उसे बर्बाद कर दिया गया है.’

साथ ही स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. सभी अस्पतालों की सुरक्षा समीक्षा की जाएगी. 

डॉक्टर हड़ताल पर

घटना के बाद अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का एलान किया है. रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन ने घोषणा की है कि 15 जुलाई से डॉक्टर्स हड़ताल करेंगे. अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही दी जाएंगी.
 

वीडियो: जिम्बाब्वे के खिलाफ 98 मीटर लंबा छक्का मारकर शुभमन गिल ने कौन सा 'बवाली' इशारा कर दिया?

Advertisement