प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले काखुलासा किया है. दावा है कि इस घोटाले में राज्य के कई प्रमुख नेता और बड़े अधिकारीशामिल हैं. इस मामले में मुख्य आरोपी कहे जा रहे अनवर ढेबर को ED ने एक दिन पहलेगिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेशी के बाद ढेबर को चार दिन ED की रिमांड में भेजदिया गया. अनवर ढेबर कांग्रेस नेता और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई हैं. देखेंवीडियो.